चूड़ियों को भूल जाइए, ये ट्रेंडी कफ ब्रेसलेट देंगे आपको एकदम नया स्टाइल! सिंपल से लेकर रॉयल लुक तक, हर आउटफिट के लिए है परफेक्ट चॉइस।
गोल्ड और कॉपर से कुछ अलग चाहते हैं, तो इस तरह से सिल्वर कफ ब्रेसलेट भी आपके हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए कम नहीं हैं। ऐसे कफ ब्रेसलेट आपके फॉर्मल लुक को क्लासी टच देते हैं।
पर्ल कफ ब्रेसलेट तो दिखने में बेहद खूबसूरत और प्यारी है, जिसे इंडियन और वेस्टर्न दोनों अटायर के साथ खूबसूरती से कैरी किया जा सकता है।
डायमंड और पर्ल से सजी ये कफ ब्रेसलेट आपके रॉयलटी और स्टाइल को शोकेस करेगी। इस तरह के कफ ब्रेसलेट बॉडीकॉन ड्रेस और गाउन के साथ जचेगी।
कॉपर बीड्स वाली ये कफ ब्रेसलेट सिंपल और सोबल लुक के लिए है, जिसे आप वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकते हैं।
लेयर और ओपन कफ ब्रेसलेट आपके सबी तरह के वेस्टर्न आउटफिट और फॉर्मल लुक के साथ मैच होगी। ये डिजाइन आपके हाथों पर खूब जचेगी।