चूड़ी-कंगन को देगी मात, आउटफिट्स के साथ पहनें ये 5 Cuff Bracelets
Other Lifestyle Dec 09 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें कफ ब्रेसलेट के लेटेस्ट डिजाइन
चूड़ियों को भूल जाइए, ये ट्रेंडी कफ ब्रेसलेट देंगे आपको एकदम नया स्टाइल! सिंपल से लेकर रॉयल लुक तक, हर आउटफिट के लिए है परफेक्ट चॉइस।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर कफ ब्रेसलेट
गोल्ड और कॉपर से कुछ अलग चाहते हैं, तो इस तरह से सिल्वर कफ ब्रेसलेट भी आपके हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए कम नहीं हैं। ऐसे कफ ब्रेसलेट आपके फॉर्मल लुक को क्लासी टच देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल कफ ब्रेसलेट
पर्ल कफ ब्रेसलेट तो दिखने में बेहद खूबसूरत और प्यारी है, जिसे इंडियन और वेस्टर्न दोनों अटायर के साथ खूबसूरती से कैरी किया जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डायमंड एंड पर्ल एम्बेलिश्ड कफ ब्रेसलेट
डायमंड और पर्ल से सजी ये कफ ब्रेसलेट आपके रॉयलटी और स्टाइल को शोकेस करेगी। इस तरह के कफ ब्रेसलेट बॉडीकॉन ड्रेस और गाउन के साथ जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉपर बीड्स कफ ब्रेसलेट
कॉपर बीड्स वाली ये कफ ब्रेसलेट सिंपल और सोबल लुक के लिए है, जिसे आप वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओपन एंड लेयर कफ ब्रेसलेट
लेयर और ओपन कफ ब्रेसलेट आपके सबी तरह के वेस्टर्न आउटफिट और फॉर्मल लुक के साथ मैच होगी। ये डिजाइन आपके हाथों पर खूब जचेगी।