वेलवेट सूट की रॉयल्टी बढ़ाने के लिए ट्रेंडी नेकलाइन डिजाइन देखें। स्क्वायर, वी, हाई, सर्कल और की-होल नेक से पाएं स्टाइलिश और क्लासी लुक।
स्क्वायर नेक भी वेलवेट सूट पर काफी जचता है, यदि आप स्क्वायर नेक वेलवेट सूट में बनवाते हैं, तो इसमें आप लेस जरूर लगवाएं, ताकि ये नेकलाइन को हाईलाइट करे।
वी-नेक आजकल वेलवेट सूट के गले के मामले में बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। अगर आप भी ट्रेंड में जाना चाहती हैं, तो इस तरह से वी-नेक गला आपके सूट को खूबसूरत लुक देगी।
हाई नेक आपके कुर्ती और आपको एक रॉयल और एलिगेंट लुक देती है। इस तरह के नेकलाइन से आप और ज्यादा स्टाइलिश और क्लासी लगती हैं।
गोल कला सालों से महिलाओं की पहली पसंद रही है। सूट में इस तरह से गोल गल आपके चहरे की खूबसूरती को निखारती है।
की होल नेकलाइन के यहां चार डिजाइन है, आपके वेलवेट सूट के पीस में जो भी डिजाइन जचे आप इनमें से कोई भी डिजााइन बनवा सकती हैं।