वेलवेट सूट की बढ़ जाएगी रॉयलटी, जब बनवाएंगी ये खूबसूरत ट्रेंडी नेकलाइन
Other Lifestyle Dec 09 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें वेलवेट सूट के लिए ट्रेंडी नेकलाइन
वेलवेट सूट की रॉयल्टी बढ़ाने के लिए ट्रेंडी नेकलाइन डिजाइन देखें। स्क्वायर, वी, हाई, सर्कल और की-होल नेक से पाएं स्टाइलिश और क्लासी लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्क्वायर नेक
स्क्वायर नेक भी वेलवेट सूट पर काफी जचता है, यदि आप स्क्वायर नेक वेलवेट सूट में बनवाते हैं, तो इसमें आप लेस जरूर लगवाएं, ताकि ये नेकलाइन को हाईलाइट करे।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी-नेक
वी-नेक आजकल वेलवेट सूट के गले के मामले में बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। अगर आप भी ट्रेंड में जाना चाहती हैं, तो इस तरह से वी-नेक गला आपके सूट को खूबसूरत लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाई नेक
हाई नेक आपके कुर्ती और आपको एक रॉयल और एलिगेंट लुक देती है। इस तरह के नेकलाइन से आप और ज्यादा स्टाइलिश और क्लासी लगती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सर्कल नेक या गोल गला
गोल कला सालों से महिलाओं की पहली पसंद रही है। सूट में इस तरह से गोल गल आपके चहरे की खूबसूरती को निखारती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
की-होल नेक
की होल नेकलाइन के यहां चार डिजाइन है, आपके वेलवेट सूट के पीस में जो भी डिजाइन जचे आप इनमें से कोई भी डिजााइन बनवा सकती हैं।