Hindi

वेलवेट सूट की बढ़ जाएगी रॉयलटी, जब बनवाएंगी ये खूबसूरत ट्रेंडी नेकलाइन

Hindi

देखें वेलवेट सूट के लिए ट्रेंडी नेकलाइन

वेलवेट सूट की रॉयल्टी बढ़ाने के लिए ट्रेंडी नेकलाइन डिजाइन देखें। स्क्वायर, वी, हाई, सर्कल और की-होल नेक से पाएं स्टाइलिश और क्लासी लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर नेक

स्क्वायर नेक भी वेलवेट सूट पर काफी जचता है, यदि आप स्क्वायर नेक वेलवेट सूट में बनवाते हैं, तो इसमें आप लेस जरूर लगवाएं, ताकि ये नेकलाइन को हाईलाइट करे।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी-नेक

वी-नेक आजकल वेलवेट सूट के गले के मामले में बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। अगर आप भी ट्रेंड में जाना चाहती हैं, तो इस तरह से वी-नेक गला आपके सूट को खूबसूरत लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई नेक

हाई नेक आपके कुर्ती और आपको एक रॉयल और एलिगेंट लुक देती है। इस तरह के नेकलाइन से आप और ज्यादा स्टाइलिश और क्लासी लगती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सर्कल नेक या गोल गला

गोल कला सालों से महिलाओं की पहली पसंद रही है। सूट में इस तरह से गोल गल आपके चहरे की खूबसूरती को निखारती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

की-होल नेक

की होल नेकलाइन के यहां चार डिजाइन है, आपके वेलवेट सूट के पीस में जो भी डिजाइन जचे आप इनमें से कोई भी डिजााइन बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

Extra Expensive लगेगा प्लेन लहंगा, चुनकर पहनें 7 स्टनिंग चोली Designs

सिंपल से स्टाइलिश तक, Kurti Sleeves Design जो बना देंगी फैशन क्वीन !

सोने पर सुहागा वाली होगी बात! सस्ते लहंगे संग पहनें 7 मिरर वर्क Blouse

Co-Ord Set से Bodycon तक, हर लड़की की फेवरेट रही ये वेस्टर्न ड्रेस!