Hindi

Co-Ord Set से Bodycon तक, हर लड़की की फेवरेट रही ये वेस्टर्न ड्रेस!

Hindi

ये रहे इस साल के ट्रेंडी वेस्टर्न आउटफिट्स

क्रॉप टॉप, ओवरसाइज जैकेट्स, को-ऑर्ड सेट्स, फ्लोरल प्रिंट और बॉडीकॉन ड्रेसेस ने 2024 में फैशन की दुनिया में राज किया। ये ट्रेंडी आउटफिट्स हर मौके और मौसम के लिए परफेक्ट रहे।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप और हाई-वेस्ट बॉटम्स

क्रॉप टॉप और हाई-वेस्ट बॉटम्स का ट्रेंड 2024 में जबरदस्त रहा। ये ड्रेस एक बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट बनाते हैं और खासकर समर सीजन के लिए परफेक्ट होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ओवरसाइज जैकेट्स और ब्लेजर्स

ओवरसाइज जैकेट्स और ब्लेजर्स इस साल के बड़े फैशन ट्रेंड्स में से एक रहे। इन्हें खासकर सर्दियों में पहना गया, जो स्टाइल और गर्मी दोनों का अच्छा कंबिनेशन साबित हुए।

Image credits: Instagram
Hindi

कोर्ड-सेट

Co-Ord Sets ने इस साल फैशन की दुनिया में धूम मचाई। ये एक जैसे पैटर्न और रंगों वाले टॉप और बॉटम के साथ आते हैं, जो स्टाइलिश और आरामदायक दोनों होते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

फ्लोरल प्रिंट्स 2024 में भी फेमस रहे। इन ड्रेस का लुक हमेशा ही फ्रेश और सॉफ्ट होता है। लड़कियों ने इसे सर्दी और गर्मी दोनों मौसमों में अपनी स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए अपनाया।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडी कॉन ड्रेस

 Bodycon ड्रेस का ट्रेंड हमेशा ही हॉट और स्टाइलिश रहा है। 2024 में, लड़कियां इन ड्रेस को खास मौकों, पार्टियों और डेट नाइट्स पर पहनना पसंद किया।  

Image credits: Instagram

हर कोई कहेगा पटोला, जब ठाठ से पहनेंगी Patola Saree की लेटेस्ट डिजाइन

अटकेगा पिया जी का जिया, जब पहनेंगी Dori Blouse के ये ट्रेंडी डिजाइन!

Office Party में शालीनता पर बॉस होंगे फिदा, पहनें सादगी भरे सूट डिजाइन

नहीं पडे़गी तोला भर हार की जरूरत ! हर कमी दूर करेंगे Full Neck Blouse