Hindi

Office Party में शालीनता पर बॉस होंगे फिदा, पहनें सादगी भरे सूट डिजाइन

Hindi

ऑफिस पार्टी में परफेक्ट सूट डिजाइंस

ऑफिस पार्टी में परफेक्ट लुक पाने के लिए स्टाइलिश सूट्स के बेहतरीन ऑप्शन आजमाएं। अनारकली से लेकर पैंट सूट तक, जानें कौन सा सूट आपके लिए है बेस्ट।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क अनारकली सूट

स्टोन डॉट्स डिजाइन में आप इस तरह का कलीदार पैटर्न वाला लेस वर्क अनारकली सूट चुन सकती हैं। ऐसे सूट हर पार्टी में आपको बहुत की सोबर लुक देने का काम करेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

फिरन स्टाइल कुर्ता-प्लाजो

इस तरह का कॉम्बिनेशन आप खुद भी मैच कर सकती हैं। फिरन स्टाइल कुर्ता लेकर उसे बनारसी या ब्रोकेड प्लाजो के साथ पेयर करेंगी तो आपका लुक बहुत ही स्टनिंग लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

जरदोजी वर्क गोल्डन पैंट सूट

आपको ज्यादातर रेड-गोल्डन, ग्रीन-गोल्डन, ब्लू-गोल्डन जैसे ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन में ऐसे कई जरदोजी वर्क गोल्डन पैंट सूट डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसे पार्टी में पहनकर कमाल लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी लहरिया सूट

प्लेन सूट को फैंसी बनाना चाहती हैं तो किसी भी तरह के सूट के घेर, स्लीव्स और नेकलाइन में गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं। साथ में एथनिक स्वैग के लिए ऐसा लहरिया स्टाइल दुपट्टा लें।

Image credits: pinterest
Hindi

कफ्तान स्टाइल सिल्क सूट

लेस की आउटलाइन के साथ आप ऐसा स्टनिंग कफ्तान स्टाइल सिल्क सूट भी चुन सकती हैं। पैंट की मोहरी पर भी लेस चुन सकती हैं। लेस को आप सूट के अलावा दुपट्टे में भी लगवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर जरी वर्क शरारा सेट

आपको काफी वर्क वाले हैवी सूट जैसा कुछ चाहिए तो ऐसे लाइट वेट में सिल्वर जरी वर्क शरारा सेट मिल जाएंगे। इनका वर्क हैवी दिखता है लेकिन पहनने पर एकदम लाइट वेट होते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग लेंथ पाकिस्तानी सूट

चौड़े घेर वाले पाकिस्तानी सूट एक बार फिर फैशन के दौर में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें आप लॉन्ग लेंथ के साथ में एंकल लेंथ पैन्ट्स को पहन सकती हैं। ये ऑफिस पार्टी के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: pinterest

नहीं पडे़गी तोला भर हार की जरूरत ! हर कमी दूर करेंगे Full Neck Blouse

2700Cr की मालकिन Sharmila Tagore पहनती हैं इतनी सिंपल+सस्ती साड़ियां!

हाइट नहीं, स्टाइल है असली बात ! खुशी कपूर सी 8 साड़ी पहन बिखेरें जादू

5 तोला रानी हार भी लगेगा फीका! जब शादी में चुनेंगी Gold Pattu Saree