Hindi

5 तोला रानी हार भी लगेगा फीका! जब शादी में चुनेंगी Gold Pattu Saree

Hindi

गोल्ड पट्टू साड़ी

दक्षिण भारत के इतिहास में पट्टू साड़ी का समृद्ध इतिहास रहा है। पट्टू साड़ी की उत्पत्ति तमिलनाडु के कांचीपुरम, उत्तर प्रदेश के बनारस और कर्नाटक के मैसूर से जुड़ी है।

Image credits: instagram
Hindi

प्योर जरी बॉर्डर पट्टू साड़ी

प्योर जरी बॉर्डर से तैयार पट्टू साड़ी में एनिमल मोटिफ्स के साथ ही आर्ट से जुड़े काम देखने को मिलते हैं। दक्षिण की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने गोल्ड पट्टू साड़ी पहन शादी की। 

Image credits: instagram
Hindi

इंट्रीकेट जरी वर्क पट्टू साड़ी

गोल्ड और सिल्वर के मटैलिक धागों का इस्तेमाल कर साड़ी में डीटेलिंग की जाती है। पट्टू साड़ी में भारतीय संस्कृति के साथ पौराणिक कथा भी देखने को मिलती है।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड बॉर्डर के साथ गोल्ड पट्टू साड़ी

चमकदार रेशम से बनी रेड बॉर्डर की साड़ी देखने में खूब लगती है। आप ऐसी साड़ियों में हल्की ज्वेलरी पहनकर भी शादी के दिन खूब हसीन दिख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें रंगीन बॉर्डर की साड़ी

पट्टू साड़ियों में एक सा रंग देखने को नहीं मिलता है। आप गोल्ड पट्टू साड़ी के साथ डिफरेंट कलर के बॉर्डर चुन दुल्हन के रूप में अति सुंदर दिखेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

दुल्हन की शान बढ़ाएंगी पट्टू साड़ी

गोल्ड पट्टू साड़ी में आपको कई पैटर्न मिल जाएंगे। आप चाहे तो पूरी गोल्ड साड़ी चुनें या फिर डिफरेंट कलर के बॉर्डर भी आपके दुल्हन रूप को निखार देंगे। 

Image credits: pinterest

2024 में सुहाग की निशानी की रही खास, इन Mangalsutra ने मचाया बवाल !

Esha Deol से चुनें अनारकली+शरारा सेट, पाएं 3 इंच लंबी हाइट!

संस्कारी इमेज से उलट, सिजलिंग कुड़ी बना देंगे 7 बैकलेस अनारकली सूट!

लुक नहीं बालों ने चुराया दिल ! देखें 2024 की Best Bridal Hairstyle