Esha Deol से चुनें अनारकली+शरारा सेट, पाएं 3 इंच लंबी हाइट!
Hindi

Esha Deol से चुनें अनारकली+शरारा सेट, पाएं 3 इंच लंबी हाइट!

जरी वर्क गोल्डन अनारकली सूट
Hindi

जरी वर्क गोल्डन अनारकली सूट

शादी में पहनने के लिए ऐसा शरारा वाला अनारकली सूट खरीद सकती हैं। आजकल इसमें कई सारे अलग-अलग डिजाइन के ऑप्शन मिलते हैं। ऐसा जरी वर्क गोल्डन अनारकली सूट चुनें, जो काफी सुंदर लगेगा। 

Image credits: Esha Deol/instagram
प्लेन गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट
Hindi

प्लेन गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट

हैवी सूट नहीं चुनना है तो आप इस तरह का प्लेन गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट डिजाइन चुन सकते हैं। ऐसे पैटर्न बहुत कमाल लगते हैं और आपकी हाइट को भी लंबी दिखाते हैं। 

Image credits: Esha Deol/instagram
मिरर वर्क अनारकली सूट
Hindi

मिरर वर्क अनारकली सूट

लाइट कलर शेड में हमेशा हाइट लंबी दिखती है। आप इस तरह का मिरर वर्क अनारकली सूट जब वेडिंग में स्टाइल करेंगी, तो इससे लुक और भी ज्यादा सुंदर आएगा।

Image credits: Esha Deol/instagram
Hindi

स्टडेड पेस्टल अनाकली सूट

लॉन्ग लेंथ में सूट पहनने पर हाइट हमेशा लंबी दिखती है। आप इस तरह का स्टाइलिश स्टडेड पेस्टल अनाकली सूट चुनें। ये आपके फिगर को बहुत ही स्टाइलिश और कमाल का दिखाएगा। 

Image credits: Esha Deol/instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन शरारा सेट

अगर शॉर्ट लेंथ सूट पहनना पसंद है तो ऐसे में आप इस तरह का स्टाइलिश प्रिंटेड कॉटन शरारा सेट वियर कर सकती हैं। शॉर्ट अनारकली कुर्ती के साथ शरारा स्टाइल दिखने में बहुत अच्छा लगता है।

Image credits: Esha Deol/instagram
Hindi

फ्लेयर अनारकली शरारा सेट

सूट लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए फ्लेयर वाले अनारकली को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के अनारकली शरारा सेट सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही इसमें लुक भी सुंदर नजर आता है।

Image credits: Esha Deol/instagram
Hindi

जरी बॉर्डर सिल्क शरारा सेट

जब आप जरी बॉर्डर सिल्क शरारा सेट वियर करेंगी, तो इससे लुक सुंदर लगेगा। मार्केट में इस तरह के स्टाइलिश सूट सस्ते में मिल जाएंगे। इससे आपको लुक सबसे अलग नजर आएगा। 

Image credits: Esha Deol/instagram
Hindi

एंब्रायडरी शॉर्ट शरारा सेट

इसमें आपको थ्रेड वर्क एम्ब्राइडरी वर्क मिलेगा। साथ में स्टोन का डिजाइन भी मिलेगा, ताकि आपका पूरा लुक सुंदर लगे। मार्केट में ऐसे सूट आपको रेडीमेड 2,000 से 3,000 रु में मिल जाएंगे।

Image credits: Esha Deol/instagram

संस्कारी इमेज से उलट, सिजलिंग कुड़ी बना देंगे 7 बैकलेस अनारकली सूट!

लुक नहीं बालों ने चुराया दिल ! देखें 2024 की Best Bridal Hairstyle

200 के बजट में बल्ले-बल्ले, Office Saree संग पहनें मंडारिन कॉलर ब्लाउज

भर-भर के नहीं, लाइट Monocromatic Makeup लुक नें 2024 में जमाया खूब रंग