शादी में पहनने के लिए ऐसा शरारा वाला अनारकली सूट खरीद सकती हैं। आजकल इसमें कई सारे अलग-अलग डिजाइन के ऑप्शन मिलते हैं। ऐसा जरी वर्क गोल्डन अनारकली सूट चुनें, जो काफी सुंदर लगेगा।
हैवी सूट नहीं चुनना है तो आप इस तरह का प्लेन गोटा पट्टी वर्क शरारा सूट डिजाइन चुन सकते हैं। ऐसे पैटर्न बहुत कमाल लगते हैं और आपकी हाइट को भी लंबी दिखाते हैं।
लाइट कलर शेड में हमेशा हाइट लंबी दिखती है। आप इस तरह का मिरर वर्क अनारकली सूट जब वेडिंग में स्टाइल करेंगी, तो इससे लुक और भी ज्यादा सुंदर आएगा।
लॉन्ग लेंथ में सूट पहनने पर हाइट हमेशा लंबी दिखती है। आप इस तरह का स्टाइलिश स्टडेड पेस्टल अनाकली सूट चुनें। ये आपके फिगर को बहुत ही स्टाइलिश और कमाल का दिखाएगा।
अगर शॉर्ट लेंथ सूट पहनना पसंद है तो ऐसे में आप इस तरह का स्टाइलिश प्रिंटेड कॉटन शरारा सेट वियर कर सकती हैं। शॉर्ट अनारकली कुर्ती के साथ शरारा स्टाइल दिखने में बहुत अच्छा लगता है।
सूट लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए फ्लेयर वाले अनारकली को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के अनारकली शरारा सेट सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही इसमें लुक भी सुंदर नजर आता है।
जब आप जरी बॉर्डर सिल्क शरारा सेट वियर करेंगी, तो इससे लुक सुंदर लगेगा। मार्केट में इस तरह के स्टाइलिश सूट सस्ते में मिल जाएंगे। इससे आपको लुक सबसे अलग नजर आएगा।
इसमें आपको थ्रेड वर्क एम्ब्राइडरी वर्क मिलेगा। साथ में स्टोन का डिजाइन भी मिलेगा, ताकि आपका पूरा लुक सुंदर लगे। मार्केट में ऐसे सूट आपको रेडीमेड 2,000 से 3,000 रु में मिल जाएंगे।