200 के बजट में बल्ले-बल्ले, Office Saree संग पहनें मंडारिन कॉलर ब्लाउज
Other Lifestyle Dec 09 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
डॉट बटन्स मंडारिन कॉलर ब्लाउज
आजकल ऑफिस में सबसे ज्यादा बंदगला लुक पसंद किया जाने लगा है। आप अपनी साड़ी के लिए इस तरह का डॉट बटन्स मंडारिन कॉलर ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपको एकदम बॉसी लुक देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रंट चेन मंडारिन कॉलर ब्लाउज
आप कट स्लीव में सिंपल लुक के लिए फ्रंट चेन मंडारिन कॉलर ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें चाहें तो आप सिंपल सी लेस को भी आउट लाइन पर लगवाएं। इससे ब्लाउज लुक एलेवेट हो जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
शीयर स्टाइल मंडारिन कॉलर ब्लाउज
ब्रॉड शोल्डर पर इस तरह के शीयर स्टाइल मंडारिन कॉलर ब्लाउज, बेहद मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं। जब आप किसी प्लेन साड़ी संग पहनकर इसे ऑफिस जाएंगी तो कमाल हो जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पफ स्लीव लॉन्ग मंडारिन कॉलर ब्लाउज
इस तरह के पफ स्लीव लॉन्ग मंडारिन कॉलर ब्लाउज को आप किसी सिल्क या साटन साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। ये आपको बहुत ही ग्रेसफुल और सटल लुक देने में मदद करेगा।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन वाइट मंडारिन कॉलर ब्लाउज
मंडारिन कॉलर ब्लाउज डिजाइन प्लेन फैब्रिक पर सबसे क्लासी लुक देते हैं। आपके वाॅर्डरोब की सबसे खूबसूरत साडियों के साथ ऐसा पीस जरूर पेयर करके देखें।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड मंडारिन कॉलर ब्लाउज
प्रिंटेड मंडारिन कॉलर ब्लाउज के साथ शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ियां सबसे अच्छी लगती हैं। प्रिंट की वजह से आप कई साड़ियां एक ही ब्लाउज पर पेयर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
वीनेक मंडारिन कॉलर ब्लाउज
आप फैंसी स्टाइल में इस तरह का वीनेक मंडारिन कॉलर ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये भी ऑफिस साड़ी लुक को बहुत ही ग्रेसफुल बनाने का काम करते हैं। इसमें आप फैंसी बटन्स भी लगवा सकती हैं।