न्यूड कलर के शीयर फैब्रिक पर छोटी-छोटी मोती और स्टोन से सजे इस ब्लाउज का कोई जवाब नहीं है। आप इस तरह का ब्लाउज हनीमून नाइट पर पहन सकती हैं।
ब्लैक कलर के नेट फैब्रिके के ब्लाउज पर गोल्डन जरी की डिटेलिंग वर्क काफी शानदार लुक देता है। नाइट पार्टी के लिए के लिए इसतरह के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
छोटी-छोटी मोती और पाइप केटुकड़े के साथ ब्लाउज पर लताएं और फ्लावर बनाया गया है। खूबसूर एंब्रॉयडरी से सजे इस शीयर ब्लाउज को आप लहंगा या साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं।
नेट के फैब्रिक पर लीफ पैटर्न में छोटे-छोटे खूबसूरत पैच को जोड़ा गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। आप इस तरह का ब्लाउ वेडिंग सीजन में लहंगा साड़ी के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं।
नेट फैब्रिक पर बारीक एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज एलिगेंस और स्टाइल का परफेक्ट मैच है। आप इसे नेट या शीयर साड़ी के साथ फहन सकती हैं।
ब्रेस्टएरिया से ऊपर जालीदार ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक लुक दे रहा है। इस ब्लाउज में लेस, फर और पिंक पाइप का इस्तेमाल किया गया है। सगाई के लिए यह ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
हैवी वर्क से सजे सिल्वर ब्लाउज डिजाइन से नजर नहीं हटेगी जब आप पहनेंगी। आप अपनी ही खूबसूरती पर मोहित हो जाएंगी। इस ब्लाउज में थ्रेड, मोती और सीक्वेंस का कमाल का वर्क किया गया है।