Hindi

सेकेंड हनीमून पर आएगी फर्स्ट वाली फीलिंग, पहनेंगी अगर 8 Sheer Blouse

Hindi

छोटी-छोटी मोटी से डिजाइन शीयर ब्लाउज

न्यूड कलर के शीयर फैब्रिक पर छोटी-छोटी मोती और स्टोन से सजे इस ब्लाउज का कोई जवाब नहीं है। आप इस तरह का ब्लाउज हनीमून नाइट पर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक नेट शीयर ब्लाउज विद जरी वर्क

ब्लैक कलर के नेट फैब्रिके के ब्लाउज पर गोल्डन जरी की डिटेलिंग वर्क काफी शानदार लुक देता है। नाइट पार्टी के लिए के लिए इसतरह के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल नेक शीयर ब्लाउज विद पर्ल वर्क

छोटी-छोटी मोती और पाइप केटुकड़े के साथ ब्लाउज पर लताएं और फ्लावर बनाया गया है। खूबसूर एंब्रॉयडरी से सजे इस शीयर ब्लाउज को आप लहंगा या साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ पैच ब्लाउज डिजाइन

नेट के फैब्रिक पर लीफ पैटर्न में छोटे-छोटे खूबसूरत पैच को जोड़ा गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। आप इस तरह का ब्लाउ वेडिंग सीजन में लहंगा साड़ी के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी शीयर ब्लाउज

नेट फैब्रिक पर बारीक एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज एलिगेंस और स्टाइल का परफेक्ट मैच है। आप इसे नेट या शीयर साड़ी के साथ फहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क से सजा जालीदार ब्लाउज डिजाइन

ब्रेस्टएरिया से ऊपर जालीदार ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक लुक दे रहा है। इस ब्लाउज में लेस, फर और पिंक पाइप का इस्तेमाल किया गया है। सगाई के लिए यह ब्लाउज परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर शीयर ब्लाउज डिजाइन

हैवी वर्क से सजे सिल्वर ब्लाउज डिजाइन से नजर नहीं हटेगी जब आप पहनेंगी। आप अपनी ही खूबसूरती पर मोहित हो जाएंगी। इस ब्लाउज में थ्रेड, मोती और सीक्वेंस का कमाल का वर्क किया गया है।

Image credits: pinterest

पंकित गोयल ने बताया Vastu Tips, घर बनवाने से पहले जरूर करें ये उपाय!

पानी डालने से लेकर ऑर्गेनिक खाद बनाने तक, जानिए गार्डनिंग के 5 हैक्स!

इन 6 मेकअप हैक को जान गए तो कभी नहीं दिखेंगे आपके चहरे में दाग-धब्बे!

साल का अंत स्टाइल में करें: 2024 के टॉप जिम वियर ट्रेंड्स