इन 6 मेकअप हैक को जान गए तो कभी नहीं दिखेंगे आपके चहरे में दाग-धब्बे!
Other Lifestyle Dec 08 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
कलर करेक्टर का सही इस्तेमाल करें
दाग-धब्बों को छुपाने के लिए सही कलर करेक्टर का उपयोग करें। हरे रंग का करेक्टर पिंपल्स को छुपाने में मदद करता है, जबकि नारंगी या पीच टोन के करेक्टर डार्क सर्कल्स को कवर करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें
प्राइमर से स्किन को स्मूथ और इवन बनाएं। यह मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के साथ-साथ दाग-धब्बों को कम उभारने में मदद करता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल
मेकअप को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर का उपयोग करें। यह दाग-धब्बों को छुपाने के साथ चेहरे को मैट लुक देता है और मेकअप को स्मज होने से बचाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सही कंसीलर चूनें
फुल कवरेज कंसीलर का उपयोग करें जो आपकी स्किन टोन से एक शेड हल्का हो। इसे दाग-धब्बों पर हल्के से टैप करें और अच्छे से ब्लेंड करें ताकि स्किन नैचुरल लगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेकअप स्पॉन्ज और ब्रश का सही इस्तेमाल
स्पॉन्ज का इस्तेमाल कंसीलर और फाउंडेशन को ब्लेंड करने के लिए करें। ब्रश से पाउडर लगाएं ताकि मेकअप हल्का और नेचुरल दिखे।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्किन केयर को न भूलें
मेकअप से पहले त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें। रात को मेकअप हटाने के बाद फेस वॉश और नाइट क्रीम जरूर लगाएं ताकि दाग-धब्बे कम हो सकें।