शहनाज गिल ब्लू कलर के वेलवेट सूट में बेहद ही प्यारी लग रही हैं। सूट पर पिंक थ्रेड से फ्लावर एंब्रॉयडरी किया गया है। इस तरह के सूट डिजाइन वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो सिल्वर वर्क सूट डिजाइन
येलो कलर के सूट पर सिल्वर सीक्वेंस का काम उभर कर सामने आ रहा है। शहनाज गिल इस पीले सूट में बेहद हसीन लग रही हैं। सिंपल लुक में वाउ वाली फीलिंग देखकर आ रही है।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक शरारा सूट
गोल्डन जरी और सीक्वेंस वर्क से सजे पिंक शरारा सूट में शहनाज गिल गॉर्जियस लग रही हैं। इंगेजमेंट पार्टी में आप इसतरह के सूट को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वर्क गोटापट्टी सूट
इन दिनों गोटापट्टी सूट और साड़ी ट्रेंड में हैं। हैवी वर्क से सजे इस सलवार सूट को आप वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं। 5 हजार के नीचे इस तरह के आपको मिल जाएंगीं।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन वेलवेट सूट
ग्रीन कलर के वेलवेट सूट सर्दी के मौसम के लिए परफेक्ट हैं। गोल्डन जरी और लेस से सजे इस सूट को आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।
Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi
व्हाइट सूट विद रेड दुपट्टा
ऑफिस की पार्टी हो या फिर किसी इवेंट में शामिल होने का न्योता, आप शहनाज के इस सूट लुक को चुरा सकती हैं। व्हाइट कलर के सूट के मोनोटोनस को रेड दुपट्टा कम करता है।
Image credits: insta- shehnaazgill
Hindi
पिंक प्लेन सूट विद कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा
पिंक कलर के प्लने सूट के साथ शहनाज गिल ने हैवी लाइट ब्लू दुपट्टा जोड़कर एक कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट किया है। 1000 रुपए के अंदर आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।