Hindi

बेस्टी की शादी में बनें स्टार, पहनें सबसे हटके शरारा कट लहंगा

Hindi

क्लासिक शरारा कट लहंगा

क्लासिक शरारा कट लहंगा सोबर लुक के लिए परफेक्ट है। ये बहुत गॉर्जियस लगते है। संगीत-हल्दी में हैवी क्लोथ की बजाय आप आप प्लेन लहंगा विद डिजाइनर ब्लाउज पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैनल्ड शरारा कट लहंगा

पैनल्ड शरारा कट लहंगा कम घेर के साथ आते हैं। ये दिखने में बिल्कुल पैंट जैसे लगते हैं। आप इसे ब्लाउज के अलाव स्लीवलेस कुर्ती संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलीदार शरारा कट लहंगा

ट्रेडिशनल लुक के लिए कलीदर शरारा कट लहंगा परफेक्ट है। फोटो में घेरदार लहंगा अंगरखा शॉर्ट कुर्ती संग स्टाइल किया है। आप इसे ब्रालेट या फिर जैकेट ब्लाउज के साथ वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शरारा कट लहंगा विद श्रग

ऑर्गेंजा शरारा कट हल्दी-मेहंदी के फंक्शन में वियर किया जा सकता है। ये मैचिंग ब्लाउज और श्रग संग बहुत गॉर्जियस लगता है। आप मिनिमल लुक चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फिशटेल शरारा कट लहंगा

फिशटेल शरारा कट लहंगा फिगर फ्लॉन्ट के लिए अच्छा विकल्प है। घेरदार से हटकर कुछ पहनना चाह रही हैं इसे चुनें। बाजार में 4 हजार तक इसकी कई डिजाइन्स मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई वेस्ट शरारा कट लहंगा

इस साल हाई वेस्ट शरारा लहंगा सेलेब्स का फेवरेट रहा। सेलिब्रिटी फैशन फॉलो करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये बहुत प्यारे लगते हैं। इन लहंगों संग ब्लाउज बिल्कुल सिंपल रखना चहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

शरारा कट लहंगा विद क्रॉप टॉप

आइवरी-गोल्डन वर्क पर ये शरारा कट लहंगा रॉयल लुक दे रहा है। आप क्रॉप टॉप और श्रंग लुक कंप्लीट करें। वहीं, श्रग नहीं पसंद हैं तो इसे दुपट्टा संग रिप्लेस कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

महफिल में गिरेंगी बिजलियां, पहनें 'पुष्पा 2' फेम श्रीलीला से आउटफिट

कानों में झुमके की जगह ले रहीं ये स्टाइलिश बालियां! देखें 5 डिजाइन्स

भैया की शादी में बहन लगेगी सबसे हसीन, सर्दी में पहनें 8 वेलवेट लहंगा

हर बार नए की झंझट खत्म ! ये 8 Readymade blouse बचाएंगे खर्चा