महफिल में गिरेंगी बिजलियां, पहनें 'पुष्पा 2' फेम श्रीलीला से आउटफिट
Other Lifestyle Dec 08 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
इंडो वेस्टर्न ड्रेस
बेस्टी की शादी में आप हैवी लुक की बजाय श्रीलाला सी इंडो वेस्टर्न ड्रे्स पहनें। एक्ट्रेस ने घेरदार फ्लोलर शरारा मैचिंग ब्लाउज और श्रग संग पहना है। आप भी इससे इंस्पिरेशन लें।
Image credits: instagram
Hindi
रेडी टू वियर लहंगा-साड़ी
बेंज कलर में श्रीलीला लहंगा साड़ी की पार्टी लुक के लिए परपेक्ट है। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने हैवी ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज चोकर नेकलेस संग लुक पूरा किया।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क सलवार सूट
मिरर वर्क 2024 में ट्रेंड रहा। आप सेलेब फैशन पसंद करती है तो श्रीलीला जैसा सलवार सूट कैरी कर सकती हैं। बाजार में 3 हजार की रेंज में इसकी शानदार डिजाइन मिल जायेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
काफ्तान ड्रेस
काफ्तान ड्रेस क्लासी लुक देती है। हैवी और बेसिक से हटकर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसे ट्राई करें। वहीं, जिन महिलाओं का वेट ज्यादा है उनके लिए काफ्तान आउटफिट परफेक्ट रहते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी शरारा सूट
एंब्रॉयडरीरी शरारा सूट महफिल में जान डाल देते हैं। श्रीलीला ने ब्लैक-सिल्वर शरारा सेट पेप्लम कुर्ती के साथ वियर किया है। आउटफिट हैवी है इसलिए मेकअप-जूलरी बिल्कुल सिंपल रखे।
Image credits: instagram
Hindi
इंडो वेस्टर्न स्कर्ट-टॉप
स्कर्ट-टॉप कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। श्रीलीला ने घेरदार ऑरेंज स्कर्ट वियर की है। जिसमें जरी वर्क है। साथ में वेवी स्लीवलेस टॉप चार चांद लगा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
इंडो वेस्टर्न ड्रेस
शरारा स्टाइल इंडो वेस्टर्न मैरिड-अनमैरिड हर किसी पर जंचता है। आप महफिल में हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो श्रीलीला की ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।