बेस्टी की शादी में आप हैवी लुक की बजाय श्रीलाला सी इंडो वेस्टर्न ड्रे्स पहनें। एक्ट्रेस ने घेरदार फ्लोलर शरारा मैचिंग ब्लाउज और श्रग संग पहना है। आप भी इससे इंस्पिरेशन लें।
बेंज कलर में श्रीलीला लहंगा साड़ी की पार्टी लुक के लिए परपेक्ट है। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने हैवी ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज चोकर नेकलेस संग लुक पूरा किया।
मिरर वर्क 2024 में ट्रेंड रहा। आप सेलेब फैशन पसंद करती है तो श्रीलीला जैसा सलवार सूट कैरी कर सकती हैं। बाजार में 3 हजार की रेंज में इसकी शानदार डिजाइन मिल जायेंगी।
काफ्तान ड्रेस क्लासी लुक देती है। हैवी और बेसिक से हटकर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसे ट्राई करें। वहीं, जिन महिलाओं का वेट ज्यादा है उनके लिए काफ्तान आउटफिट परफेक्ट रहते हैं।
एंब्रॉयडरीरी शरारा सूट महफिल में जान डाल देते हैं। श्रीलीला ने ब्लैक-सिल्वर शरारा सेट पेप्लम कुर्ती के साथ वियर किया है। आउटफिट हैवी है इसलिए मेकअप-जूलरी बिल्कुल सिंपल रखे।
स्कर्ट-टॉप कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। श्रीलीला ने घेरदार ऑरेंज स्कर्ट वियर की है। जिसमें जरी वर्क है। साथ में वेवी स्लीवलेस टॉप चार चांद लगा रहा है।
शरारा स्टाइल इंडो वेस्टर्न मैरिड-अनमैरिड हर किसी पर जंचता है। आप महफिल में हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो श्रीलीला की ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।