Hindi

Year Ender: 2024 में इन Gold Rings ने काटा बवाल, देखें नया अंदाज

Hindi

सिग्नेट रिंग (Signet Rings)

सिग्नेट रिंग 2024 की सबसे पॉपुलर रिंग रही। ये गोल्ड-डायमंड में आती है। जिसमें जीव-जंतु की बारीक डिजाइन रहती है। ये अंगूठी वेडिंग गिफ्ट के लिए खूब पसंद की गई।

Image credits: Social Media
Hindi

आर्ट डेको रिंग (Art Deco Rings)

1920-30 के दशक में आर्ट डेको विंटेज रिंग पहनी जाती है। इस सल ट्रांगल शेप, शार्प लाइन्स और कंट्रास्ट कलर में ये खूब छाई। ये हाथों को लग्जरी लुक देती है। 

Image credits: Social Media
Hindi

लीफ-वाइन रिंग (Leaf and Vine Rings)

मिनिमल से हटकर यंग गर्ल्स के लिए 2024 में पत्तों और बेलों के आकार की अंगूठी ट्रेंड में रही। ये एक्स्ट्रा टेक्सचर-फ्लोइंग डिज़ाइन के साथ आती हैं। गोल्ड-ड्यूप में खरीदा जा सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लोरल रिंग (Floral Ring)

इस साल साड़ी से लेकर जूलरी तक फ्लोरल का बोलबाला है। जो महिलाएं ज्यादा हैवी जूलरी पसंद नहीं करती हैं,उन्होंने इसे ऑप्शन बनाया। आप भी ऐसी डिजाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

सॉलिटायर रिंग (Solitaire ring)

सॉलिटायर रिंग कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। ये इंगेजमेंट के लिए परफेक्ट है। आप डायमंड और गोल्ड रोज में इसे विकल्प बना सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

ओपन रिंग (Open Rings)

ओपन रिंग 2024 में क्लासी लुक के लिए जानी गई। ये खुली डिजाइन में आती हैं। आप मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो इसे प्लेन-हैवी दोनों आउटफिट संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

स्टेकिंग रिंग (Stacking Rings)

स्टेकिंग रिंग विंटेज लुक देती है। इसे गोल्ड पुराने नगों और रत्नों से मिलकर तैयार किया जाता है। इस साल एस्थेटिक लुक खूब पसंद किया गया। आप भी कुछ अलग दिखना चाह रही हैं तो इसे चुनें।

Image credits: Social Media
Hindi

कॉकटेल रिंग ( Cocktail Rings)

मोरगनाइट, एमिथिस्ट, टूरमलाइन जैसे बेशकीमती पत्थरों से तैयार कॉकटेल रिंग रॉयल लुक देती है। इसे पहनने के बाद एक्स्ट्रा जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: Social Media
Hindi

डोम रिंग्स ( Dome Rings)

डोम रिंग गोल और उभरे हुए डिजाइन के साथ आती है। जिनपर अक्सर नक़्क़ाशी, इनामल वर्क किया जाता है। इस अंगूठी को खास इसमें लगा उभरा हुआ पत्थर बनाता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

चेन रिंग (Chain Ring)

फंकी लुक के लिए दुनियाभर में चेन रिंग की डिमांड रही। ये बहुत ज्यादा अट्रेक्टिव लुक देती हैं। इन्हें बनाने के लिए अलग-अलग धातुओं, रत्नों का इस्तेमाल किया जाता है। 

Image credits: Social Media

पुराने तरीके छोड़ें, साड़ी पहनने के ये 7 नए ट्रेंड करें ट्राई

2024 में अनंत की वेडिंग में इन 11 एक्ट्रेस ने साड़ी में काटा था गदर

पोल्की-कुंदन हुआ आउटडेटेड, साड़ी संग पहने Temple Jhumka Earring!

क्रिस्मस में BF की नजरें होंगी घायल, पहने शोभिता से Western Outfit !