पोल्की-कुंदन हुआ आउटडेटेड, साड़ी संग पहने Temple Jhumka Earring!
Hindi

पोल्की-कुंदन हुआ आउटडेटेड, साड़ी संग पहने Temple Jhumka Earring!

देखें टेंपल झुमके की लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

देखें टेंपल झुमके की लेटेस्ट डिजाइन

पोल्की-कुंदन को भूल जाइए, अब टेंपल झुमके का दौर है! साड़ी के साथ ये झुमके आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। गोल्डन, पट्टी वाले, डोली डिजाइन, हर तरह के टेंपल झुमके देखें।

Image credits: Pinterest
गोल्डन टेंपल झुमका डिजाइन
Hindi

गोल्डन टेंपल झुमका डिजाइन

टेंपल झुमका में अक्सर साउथ इंडियन लोग एंटीक पॉलिश पसंद करते हैं। ऐसे में आप नॉर्थ इंडियन हैं, तो श्रद्धा की तरह गोल्डन पॉलि वाली बड़ी टेंपल झुमका टाई करें।

Image credits: Pinterest
टेंपल झुमका विथ पट्टी
Hindi

टेंपल झुमका विथ पट्टी

पट्टी वाली टेंपल झुमका की डिजाइन आप पर ही नहीं आपके मम्मी और दीदी पर भी खूब जचेगी। इस तरह के पट्टी वाले झुमका आपके कानों की शोभा बढ़ा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

डोली डिजाइन झुमका

टेंपल झुमका में तो वैसे कई यूनिक और ट्रेडिश्नल डिजाइन आपको मिल जाएंगे, लेकिन कुछ खास चाह रहे हैं, या फिर दुल्हन बनने वाले हैं, तो ये डोली डिजाइन वाली झुमका आपके लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मां लक्ष्मी टेंपल झुमका

मां लक्ष्मी डिजाइन वाली ये झुमका आपके गोल-मुंह पर खूब जचेगी। डिजाइन में ट्रेडिश्नल टच के साथ रॉयलटी भी है, जो आपके शान में कमी नहीं होने देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेंपल झुमकका विथ पर्ल

मोतियों के झुलनी के साथ इस तरह के टेंपल झुमका सेलेब्स ही नहीं, बाकी झुमका लवर्स के लिए भी परफेक्ट चॉइस है। इस तरह के डिजाइन आपके साड़ी को रॉयल लुक देंगे।

Image credits: Instagram

क्रिस्मस में BF की नजरें होंगी घायल, पहने शोभिता से Western Outfit !

इंद्रधनुष सा खिल उठेगा चेहरा, पहनें Cool+Funky हैंडमेड Earrings

ऑफिस में बोलेंगे सब एडवांस मैम! ठंड में 7 तरह से पहनें Pleated Skirt

रॉयल और ग्लैमरस लुक के लिए वेलवेट साड़ी संग बनाएं ये 5 हेयर स्टाइल!