पोल्की-कुंदन को भूल जाइए, अब टेंपल झुमके का दौर है! साड़ी के साथ ये झुमके आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। गोल्डन, पट्टी वाले, डोली डिजाइन, हर तरह के टेंपल झुमके देखें।
टेंपल झुमका में अक्सर साउथ इंडियन लोग एंटीक पॉलिश पसंद करते हैं। ऐसे में आप नॉर्थ इंडियन हैं, तो श्रद्धा की तरह गोल्डन पॉलि वाली बड़ी टेंपल झुमका टाई करें।
पट्टी वाली टेंपल झुमका की डिजाइन आप पर ही नहीं आपके मम्मी और दीदी पर भी खूब जचेगी। इस तरह के पट्टी वाले झुमका आपके कानों की शोभा बढ़ा देगी।
टेंपल झुमका में तो वैसे कई यूनिक और ट्रेडिश्नल डिजाइन आपको मिल जाएंगे, लेकिन कुछ खास चाह रहे हैं, या फिर दुल्हन बनने वाले हैं, तो ये डोली डिजाइन वाली झुमका आपके लिए परफेक्ट है।
मां लक्ष्मी डिजाइन वाली ये झुमका आपके गोल-मुंह पर खूब जचेगी। डिजाइन में ट्रेडिश्नल टच के साथ रॉयलटी भी है, जो आपके शान में कमी नहीं होने देगी।
मोतियों के झुलनी के साथ इस तरह के टेंपल झुमका सेलेब्स ही नहीं, बाकी झुमका लवर्स के लिए भी परफेक्ट चॉइस है। इस तरह के डिजाइन आपके साड़ी को रॉयल लुक देंगे।