क्रिस्मस में BF की नजरें होंगी घायल, पहने शोभिता से Western Outfit
Other Lifestyle Dec 07 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें वेस्टर्न आउटफिट की डिजाइन
क्रिसमस पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश है? वन-पीस, बॉडीकॉन, बो ड्रेस और भी बहुत कुछ! BF की नज़रें आप पर ही टिकी रहेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
वनपीस ड्रेस
शॉर्ट, शिंपल और ब्यूटीफुल सा कुछ ढूंढ रहे हैं, तो इस ऑफ शोल्डर वन पीस से बहेतर कुछ हो ही नहीं सकता।
Image credits: Instagram
Hindi
वेलवेट नेट टू-पीस ड्रेस
वेलवेट नेट में बनी शोभिता की ये टू-पीस आपके पार्टी में पहनने के लिए यूनिक और क्लासी ड्रेस होगी। इस तरह की ड्रेस शायद ही कोई दूसरा पार्टी में पहनेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉडीकॉन ड्रेस
बॉडीकॉन ड्रेस तो आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में यदि आपको रेड कलर का बॉडी कॉन ड्रेस मिल जाता है, तो ये क्रिस्मस पार्टी में आपके ब्वॉय फ्रेंड को दीवाना बनाने के लिए काफी है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर बो-ड्रेस
ऑउटिंग हो या पार्टी इस तरह के ऑफ शोल्डर बो ड्रस आपको देगा एलिगेंट और क्लासी लुक। पहनने में कंफर्टेबल और दिखने में रीच इस ड्रेस को कही भी पहना जा सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
फॉर्मल 3-पीस
लेडी बॉस लुक के लिए आप इस तरह से लूज फॉर्मल जैकेट, ब्लेजर और सूट जैकेट पहने, और ऑफिस में दिखाएं बॉसी अंदाज।