Hindi

बढ़ जाएगी शादी में साड़ी की शान, सर्दियों पहनें वेलवेट शॉल!

Hindi

देखें शॉल की डिजाइन

शादियों में साड़ी के साथ वेलवेट शॉल का जलवा! बॉर्डर, बूटा, स्टोन और कढ़ाई वाले डिजाइन से चुनें अपना फेवरेट। प्लेन और हैवी वर्क वाली साड़ियों के लिए परफेक्ट।

Image credits: Pinterest
Hindi

बॉर्डर और बूटा वर्क शॉल

बॉर्डर और बूटा वर्क वाली ये शॉल आपको लग्जरी और क्लासी लुक देती है। हैवी जरी वाली साड़ी हो या फिर बॉर्डर और सिल्क वाली ये शॉल सबके लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क विथ बॉर्डर डिजाइन शॉल

स्टोन वर्क के साथ बॉर्डर वाली ये वेलवेट शॉल आपके सभी तरह की साड़ी और सूट सभी चीजों के साथ जचेगी, साथ ही ये डिजाइन कभी पुरानी न होने वाली है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कढ़ाई और लटकन डिजाइन शॉल

कढ़ाई औ लटकन वाली ये वेलवेट की शॉल दुल्हन के लिए परफेक्ट है, इस तरह के शॉल को आप लहंगा, सूट, साड़ी और दूसरे आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन बॉर्डर डिजाइन शॉल

बॉर्डर वाली ये प्लेन वॉलवेट का शॉल आपके प्लेन और हैवी वर्क वाले साड़ी के साथ बहुत जचेगी। ऐसी प्लेन बॉर्डर वाली वेलवेट की शॉल सभी तरह की साड़ी के साथ जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी वर्क शॉल

शॉल की ये डिजाइन आपके सिल्क, चंदेरी और बनारसी साड़ी के साथ, जरी वर्क वाली ये वेलवेट की शॉल बेहद खूबसूरत और प्यारी लगेगी।

Image credits: Pinterest

Year Ender 2024: इस साल की 5 चेयर डिज़ाइन्स, जिसने घर की बढ़ाई शान

2024 में इन 8 TV एक्ट्रेस की बेस्ट साड़ी डिजाइन, 2025 में भी रहेगी छाई

बनारसी से लेकर टिशू तक साल 2024 में छाए रहे लहंगे के ये 8 फैब्रिक

खूब बढ़ी साड़ी-लहंगे की शोभा, 2024 में अंबानी लेडीज के फेमस Hairstyles