Hindi

बनारसी से लेकर टिशू तक साल 2024 में छाए रहे लहंगे के ये 8 फैब्रिक

Hindi

बनारसी फैब्रिक लहंगा

इस साल बनारसी फैब्रिक काफी ट्रेंड में रहा खासकर पुरानी बनारसी साड़ियों से कलीदार स्कर्ट बनाए गए और उसके ऊपर इंडो वेस्टर्न लुक के लिए शर्ट्स कैरी की गई।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क फैब्रिक लहंगा

सिल्क फैब्रिक लहंगा कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इस बार भी सेलिब्रिटीज ने कई इवेंट में सिल्क के खूबसूरत लहंगे पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

टिशू फैब्रिक लहंगा

टिशू का कपड़ा फुला हुआ और सॉफ्ट होता है, जिसमें लहंगे का फॉल बहुत ही अच्छा और ग्रेसफुल आता है। इस साल पेस्टल कलर में टिशू फैब्रिक के लहंगे बहुत पहने गए।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट फैब्रिक लहंगा

वेलवेट फैब्रिक ग्रेसफुल होता है और यह बॉडी को गर्म भी रखता है। खासकर, सर्दियों के मौसम में वेलवेट के लहंगे खूब ट्रेंड में रहते हैं और इसके ऊपर लेस या जरी वर्क खूबसूरत लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस फैब्रिक लहंगे

सीक्वेंस फैब्रिक लहंगे एक बार फिर सेलिब्रिटी की पहली पसंद बने और उन्होंने बड़े-बड़े इवेंट्स में सीक्वेंस के लहंगे पहनकर ग्रेसफुल लुक अपनाया।

Image credits: Pinterest
Hindi

जॉर्जेट या शिफॉन लहंगे

जॉर्जेट या शिफॉन के लहंगा में फॉल बहुत अच्छा आता है और उसके ऊपर किसी भी प्रकार की कढ़ाई की जा सकती है। यह लहंगे फैब्रिक सदाबहार होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रॉ सिल्क लहंगे

रॉ सिल्क स्टिफ फैब्रिक होता है, लेकिन इसमें लहंगे का लुक बहुत अच्छा आता है। खासकर फिश कट और बॉडी फिटेड लहंगे इसमें बहुत ही अच्छे लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रोकेड फैब्रिक लहंगा

ब्रोकेड फैब्रिक यूं तो सदियों से चला आ रहा है जिस पर जरी के धागों से काम किया जाता है, लेकिन इस साल ब्रोकेड फैब्रिक के लहंगे बहुत बनाए गए। 

Image credits: Pinterest

खूब बढ़ी साड़ी-लहंगे की शोभा, 2024 में अंबानी लेडीज के फेमस Hairstyles

रेखा सी 7 जूलरी पहन लगेंगी रॉयल रानी! फस्ट मीट में होगी सगाई पक्की

2 बार पैर छू आशीर्वाद लेगी बहू! मुंह दिखाई में दें डबल Layer Gold चेन

Bride का रूप दिखेगा ब्राइट, Sobhita Dhulipala से चुराएं 10 ब्लाउज Idea