इस साल बनारसी फैब्रिक काफी ट्रेंड में रहा खासकर पुरानी बनारसी साड़ियों से कलीदार स्कर्ट बनाए गए और उसके ऊपर इंडो वेस्टर्न लुक के लिए शर्ट्स कैरी की गई।
सिल्क फैब्रिक लहंगा कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इस बार भी सेलिब्रिटीज ने कई इवेंट में सिल्क के खूबसूरत लहंगे पहनें।
टिशू का कपड़ा फुला हुआ और सॉफ्ट होता है, जिसमें लहंगे का फॉल बहुत ही अच्छा और ग्रेसफुल आता है। इस साल पेस्टल कलर में टिशू फैब्रिक के लहंगे बहुत पहने गए।
वेलवेट फैब्रिक ग्रेसफुल होता है और यह बॉडी को गर्म भी रखता है। खासकर, सर्दियों के मौसम में वेलवेट के लहंगे खूब ट्रेंड में रहते हैं और इसके ऊपर लेस या जरी वर्क खूबसूरत लगता है।
सीक्वेंस फैब्रिक लहंगे एक बार फिर सेलिब्रिटी की पहली पसंद बने और उन्होंने बड़े-बड़े इवेंट्स में सीक्वेंस के लहंगे पहनकर ग्रेसफुल लुक अपनाया।
जॉर्जेट या शिफॉन के लहंगा में फॉल बहुत अच्छा आता है और उसके ऊपर किसी भी प्रकार की कढ़ाई की जा सकती है। यह लहंगे फैब्रिक सदाबहार होते हैं।
रॉ सिल्क स्टिफ फैब्रिक होता है, लेकिन इसमें लहंगे का लुक बहुत अच्छा आता है। खासकर फिश कट और बॉडी फिटेड लहंगे इसमें बहुत ही अच्छे लगते हैं।
ब्रोकेड फैब्रिक यूं तो सदियों से चला आ रहा है जिस पर जरी के धागों से काम किया जाता है, लेकिन इस साल ब्रोकेड फैब्रिक के लहंगे बहुत बनाए गए।