भारी आभूषण पहनने की शौकीन हैं तो सगाई या मुंह दिखाई जैसे खास दिन आपको इस तरह के अनकट डायमंड लेयरिंग सेट चुनना चाहिए। साड़ी, लहंगा और सूट, ये सबपर कमाल के लगेंगे।
अपनी खूबसूरती निखारने के लिए आप ऐसा शानदार राजपुताना जूलरी सेट डिजाइन चुनें। इस तरह का चौकोर आकार का लंबा नेकलेस और स्टडेड झुमके पूरे एथनिक लुक को निखार देंगे।
खूबसूरत पैटर्न में आप इस तरह का लेयरिंग पोल्की नेकलेस डिजाइन साड़ी के साथ पेयर करें। यह आपके लुक को काफी हद तक राजस्थानी स्वैग के साथ कमाल एपीयरेंस देगा।
बड़ी खूबसूरती के लिए आप इस तरह का हैवी गोल्डन पैटर्न नेक सेट कैरी करती हैं। ये पुराने स्टाइल के गहनों को बखूबी रिप्लेस कर सकेगा। साथ ही बेहद खास और चमकदार लुक देगा।
मुंह दिखाई के मौके पर एथनिक साड़ी लुक के लिए आप इस तरह का कुंदन हार और चांदबाली सेट चुनें। इस तरह के सेट साड़ी हो या सूट हमेशा किलर लुक देते हैं। गहने हर औरत की शान बढ़ा देते हैं।
चोकर स्टाइल में आप इस तरह का गोल्डन झुमकी नेकलेस सेट आपकी बनारसी और कांजीवरम साड़ी में जान देगा। इसमें बीच-बीच में कमाल का मीनाकारी वर्क भी किया गया है।
मोती की खूबसूरती अलग ही लगती है। मोती हमेशा हर चीज के साथ बढ़िया लगते हैं। रेखा ने तीन लेयरिंग वाला डबल पैटर्न पर्ल नेकलेस डिजाइन चुना है। इससे खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं।