Hindi

रेखा सी 7 जूलरी पहन लगेंगी रॉयल रानी! फस्ट मीट में होगी सगाई पक्की

Hindi

अनकट डायमंड लेयरिंग सेट

भारी आभूषण पहनने की शौकीन हैं तो सगाई या मुंह दिखाई जैसे खास दिन आपको इस तरह के अनकट डायमंड लेयरिंग सेट चुनना चाहिए। साड़ी, लहंगा और सूट, ये सबपर कमाल के लगेंगे।

Image credits: social media
Hindi

राजपुताना जूलरी सेट डिजाइन

अपनी खूबसूरती निखारने के लिए आप ऐसा शानदार राजपुताना जूलरी सेट डिजाइन चुनें। इस तरह का चौकोर आकार का लंबा नेकलेस और स्टडेड झुमके पूरे एथनिक लुक को निखार देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लेयरिंग पोल्की नेकलेस डिजाइन

खूबसूरत पैटर्न में आप इस तरह का लेयरिंग पोल्की नेकलेस डिजाइन साड़ी के साथ पेयर करें। यह आपके लुक को काफी हद तक राजस्थानी स्वैग के साथ कमाल एपीयरेंस देगा।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी गोल्डन पैटर्न जूलरी सेट

बड़ी खूबसूरती के लिए आप इस तरह का हैवी गोल्डन पैटर्न नेक सेट कैरी करती हैं। ये पुराने स्टाइल के गहनों को बखूबी रिप्लेस कर सकेगा। साथ ही बेहद खास और चमकदार लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

कुंदन हार और चांदबाली सेट

मुंह दिखाई के मौके पर एथनिक साड़ी लुक के लिए आप इस तरह का कुंदन हार और चांदबाली सेट चुनें। इस तरह के सेट साड़ी हो या सूट हमेशा किलर लुक देते हैं। गहने हर औरत की शान बढ़ा देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन झुमकी मीनाकारी नेकलेस सेट

चोकर स्टाइल में आप इस तरह का गोल्डन झुमकी नेकलेस सेट आपकी बनारसी और कांजीवरम साड़ी में जान देगा। इसमें बीच-बीच में कमाल का मीनाकारी वर्क भी किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

डबल पैटर्न पर्ल नेकलेस डिजाइन

मोती की खूबसूरती अलग ही लगती है। मोती हमेशा हर चीज के साथ बढ़िया लगते हैं। रेखा ने तीन लेयरिंग वाला डबल पैटर्न पर्ल नेकलेस डिजाइन चुना है। इससे खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं।

Image credits: social media

2 बार पैर छू आशीर्वाद लेगी बहू! मुंह दिखाई में दें डबल Layer Gold चेन

Bride का रूप दिखेगा ब्राइट, Sobhita Dhulipala से चुराएं 10 ब्लाउज Idea

समांथा का 5 मॉर्निंग रिचुअल्स, लाइफ में ला सकते हैं बड़े बदलाव

कूल+स्टाइलिश लुक के लिए Celebs ने सालभर पहनें ट्रेंडी Co-ord Set