समांथा का 5 मॉर्निंग रिचुअल्स, लाइफ में ला सकते हैं बड़े बदलाव
Other Lifestyle Dec 07 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
जीवन चलने का नाम
समांथा रुथ प्रभु का नागा चैतन्य से तलाक के बाद बड़े बदलाव आएं। तलाक के बाद कुछ वक्त तक डिप्रेशन में रहने वाली अदाकारा ने फिर से कमबैक किया।
Image credits: Instagram
Hindi
मॉर्निंग रिचुअल्स ने की मदद
समांथा का कहना है कि जीवन चलने का नाम है। हम किसी चीजो के लेकर एक जगह बैठ नहीं सकते हैं। इसलिए ना सिर्फ उन्होंने अपने व्हाइट शादी के ड्रेस को ब्लैक में बदला, लाइफ रुटीन भी चेंज की।
Image credits: Instagram
Hindi
समांथा का मॉर्निंग रिचुअल्स
समांथा का कहना है कि वो सुबह में 5 काम हर रोज करती हैं। जिससे उनकी लाइफ बहुत बदल गई है। वो पॉजिटिव महसूस करती हैं और अपने काम पर फोकस भी करती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
क्या है उनका मॉर्निंग रिचुअल्स
सामंथा सुबह 5.30 बजे उठ जाती हैं। इसके बाद वो जर्नल लिखती हैं। वो गॉड का आभार करती हैं। अलग-अलग दिन वो अपने दिल की बातें लिखकर ईश्वर को धन्यवाद देती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
धूप और फिर योगा
इसके बाद समांथा 5 मिनट धूप में बैठती हैं। विम हॉफ़ पद्धति के मुताबिक ब्रीडिंग एक्सरसाइज करती हैं। इसके बाद 25 मिनट का मेडिटेशन करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टैपिंग करना
इसके बाद वो टैपिंग करती हैं। उनका कहना है कि अगर आप जीवन में पॉजिटिव बदलाव चाहते हैं तो इनमें से एक दो स्टेप भी फॉलो करते हैं दो बदलाव नजर आएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ऑयल पुलिंग
बता दें कि समांथा अपने दांतों का और चेहरे पर चमक लाने के लिए 10 मिनट ऑयल पुलिंग भी करती हैं। उनके रुटीन में वर्कआउट और योगा भी शामिल हैं।