Hindi

ब्रा & ब्लाउज का संगम बने Bralette, 2024 में खूब बिके 8 डिजाइन

Hindi

स्ट्रैपलेस ब्रालेट

इस साल सितारों ने जमकर स्ट्रैपलेस ब्रालेट डिजाइनों को चुना। जिनको बोल्ड स्टाइल की वजह से खूब पॉपुलैरिटी मिली। साथ ही इनको पहनने पर साड़ी को परफेक्ट स्टाइल मिली।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल कवरेज ब्रालेट

बिकनी पहनने में भले ही झिझक महसूस होती हो लेकिन फुल कवरेज ब्रालेट आपके इस शौक को पूरा कर सकता है। इसी वजह से साड़ी के साथ इस तरह की डिजाइन कई महिलाओं ने जमकर पहनें।

Image credits: social media
Hindi

3डी प्रिंट ब्रालेट

साड़ी के साथ पहनने पर ऐसे 3डी प्रिंट ब्रालेट बहुत ही खूबसूरत लगते हैं क्योंकि इसमें जो डिजाइन बनाई जाती है वह आपके ओवरऑल लुक को परफेक्ट बनाती है। इसीलिए सालभर ये पार्टी में छाए।

Image credits: instagram
Hindi

प्लीटेड ब्रालेट

कॉकटेल लुक के लिए इस तरह के प्लीटेड ब्रालेट काफी पॉपुलर हुए। इसकी नेकलाइन हॉल्टर ज्यादा अच्छी लगती है। इससे परफेक्ट लुक तो मिलता ही है साथ ही कंफर्टेबल भी महसूस होगा।

Image credits: instagram
Hindi

बिकिनी स्टाइल ब्रालेट

किसी डिजाइनर साड़ी पर बोल्ड लुक पाने के लिए आप ऐसा बिकिनी स्टाइल ब्रालेट चुन सकती हैं। इस तरह की डिजाइन पहनने पर आप कंफर्टेबल फील करेंगी और कमाल की लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

अंडर वायर ब्रालेट

बोल्ड लुक पाने के लिए अंडर वायर ब्रालेट पहनने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। ब्रालेट की तरह नजर आने वाले ये पैटर्न साड़ी के साथ क्लब होकर बहुत ही ग्लैमरस लुक देते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हाफ मून ब्रालेट

अलग-अलग शेप वाले ब्रालेट भी साल 2024 में हाई डिमांड पर रहे। जैसे ये हाफ मून ब्रालेट डिजाइन इसको किसी भी साड़ी के साथ ग्लैमरस लुक पाने के लिए चुना गया।

Image credits: pinterest

पार्लर के खर्चे में मिली राहत! 2024 में पॉपुलर रहे 5 होम फेशियल किट

स्टाइल की बढ़ेगी शान! शादी में पहनें लहंगा के साथ 8 फुल स्लीव्स ब्लाउज

गोटापट्टी साड़ी में अंकिता लोखंडे ने दिखाया संस्कार, तुरंत करें COPY

स्वर्ग से उतरी लगेंगी अप्सरा, जब पैरों में पहनेंगी झालर डिजाइन पायल