पार्लर के खर्चे में मिली राहत! 2024 में पॉपुलर रहे 5 होम फेशियल किट
Other Lifestyle Dec 07 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
साल 2024 में होम फेशियल किट
पार्लर में फेस ग्लो के लिए फेशियल का खर्चा 2 हजार तक आता है। बजट न होने के कारण लोगों ने पार्लर के बजाय होम फेशियल किट खरीदना पसंद किया। जानते हैं पॉपुलर फेशियल किट के बारे में।
Image credits: pinterest
Hindi
Lotus Herbals Radiant Gold
₹276 में मिलने वाला लोटस हर्बल रेडिएंट ग्लो फेशियल किट पॉपुलर रही। एक्सफोलिएशन के साथ ही क्लींजर, मसाज क्रीम और गोल्ड मास्क चेहरे में इंस्टेट ग्लो लाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
Mamaearth Ubtan Facial Kit
उबटन लगाने से चेहरे पर तुरंत ग्लो आता है। केसर युक्त उबटन में ग्लीसरीन फेस मॉस्चराइज करने का काम करती है। डेली ग्लो के लिए उबटन किट भी लोगों के बीच पॉपुलर रही।
Image credits: pinterest
Hindi
NutriGlow Instant Glow
विटामिन और मिनिरल्स से भरा वाइन फेशियल किट भी लोगों की पसंद में शामिल रहा। फेशियल से स्किन हाइड्रेट होती है और नैचुरल ग्लो मिलता है।
Image credits: pinterest
Hindi
Sara Green Apple Facial Kit
मार्केट में एक से बढ़कर एक फेशियल किट आ चुकी हैं जो चेहरे को तुरंत निखार देती हैं। ₹ 640 के एंटी एजिंग फेशियल किट में 4 स्टेप में स्क्रबर, क्लींजिंग, क्रीम, मास्क मिलता है।
Image credits: pinterest
Hindi
Hydra Charge Facial Kit
ड्राई स्किन को हाइड्रेट करने के लिए हाइड्रा फेशियल कराने की सलाह दी जाती है जो काफी महंगा होता है। वहीं 224 रु की फेशियल किट चंद घंटो में फेस को नमी देकर चमका देता है।