Hindi

स्टाइल की बढ़ेगी शान! शादी में पहनें लहंगा के साथ 8 फुल स्लीव्स ब्लाउज

Hindi

जैकेट स्टाइल फुल स्लीव्स ब्लाउज

इस ब्लाउज डिजाइन में पहले हाफ स्लीव्स ब्लाउज बनाया गया है। इसके ऊपर से फुल स्लीव्स पैटर्न में ब्लाउज को जोड़ा गया है।डबल लेयर और हैवी एंब्रॉयडरी से सजे ब्लाउज का लुक शाही है।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल नेकलाइन एंड फुल स्लीव्स ब्लाउज

मैरुन कलर के इस ब्लाउज पर यूनिक तरीके से एंब्रॉयडरी किया गया है। फुल नेकलाइन के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज स्टाइलिश लग रहा है। ब्लैक, मैरुन या व्हाइट लहंगा के साथ इसे जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रीम कलर की फुल स्लीव्स ब्लाउज विद हैवी वर्क

क्रीम कलर की फुल स्लीव्स ब्लाउज पर हैवी वर्क किया गया है। गोल्डन जरी और सीक्वेंस की कढ़ाई गले और स्लीव्स पर की गई है जो काफी यूनिक लग रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

वी शेप फुल स्लीव्स ब्लाउज

ब्लैक कलर की फुल स्लीव्स ब्लाउज आप कई कलर के लहंगे के साथ जोड़ सकती हैं। आप जरी और गोल्डन सितारों से सजे ब्लाउज को वार्डरोब में रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड नेकलाइन फुल स्लीव्स ब्लाउज

खादी सिल्क की बनी ग्रीन कलर के ब्लाउज की खूबसूरती देखते बन रही हैं। आप टेलर से इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। साड़ी और लहंगे साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू मिरर वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज

ब्लू मिरर वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज येलो, ब्लैक, रेड या व्हाइट लहंगे के साथ जोड़ सकती हैं। साड़ी के साथ भी यह काफी जचेगा। 2 हजार के नीचे आप इस ब्लाउज को खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन राउंडनेक ब्लाउज

आप अपने वार्डरोब में मैरुन कलर का इस डिजाइन वाला ब्लाउज भी रख सकती हैं। सर्दी में ब्लाउज सिलवाते वक्त उसकी लंबाई थोड़ा ज्यादा रखें, ताकि पेट का हिस्सा कवर हो सकें।

Image credits: pinterest

गोटापट्टी साड़ी में अंकिता लोखंडे ने दिखाया संस्कार, तुरंत करें COPY

स्वर्ग से उतरी लगेंगी अप्सरा, जब पैरों में पहनेंगी झालर डिजाइन पायल

सासू मां नहीं मारेगी ताने, 2 मिनट में पहनें Ready to Wear Red Saree

रश्मिका से लेकर नयनतारा तक, इन हीरोइनों ने 2024 में साड़ी में काटा गदर