रश्मिका से लेकर नयनतारा तक, इन हीरोइनों ने 2024 में साड़ी में काटा गदर
Other Lifestyle Dec 07 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
गोल्डन कांजीवरम ऑर्गेंजा साड़ी
वैसे तो नयनतारा साल 2024 में कई तरह की साड़ी पहने नजर आईं। लेकिन सबसे अच्छी इस गोल्डन कांजीवरम ऑर्गेंजा साड़ी में लगीं। साड़ी के साथ नवरत्न हार भी बहुत सुंदर लग रहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
समांथा रुथ प्रभु
साउथ से बॉलीवुड में पैर रखने वाली समांथा रुथ प्रभु की ये रेड साड़ी लुक काफी वायरल हुई। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने खूनी रेड शिमरी साड़ी पहन रखी थी।
Image credits: Instagram
Hindi
तृषा कृष्णन
तृषा कृष्णन पिंक कलर की सिल्क की साड़ी में साल 2024 में महफिल लूट लीं। वो इस साड़ी में काफी एलिगेंट लगीं। किसी भी ओकेजन के लिए उनकी इस साड़ी को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
काजल अग्रवाल की शीयर साड़ी
सीक्वेंस और थ्रेड वर्क से सजे पेस्टल शीयर साड़ी में काजल अग्रवाल साल 2024 में गॉर्जियस लुक देती नजर आईं। कई साड़ी में से उनकी ये साड़ी सबने खूब पसंद की।
Image credits: Instagram
Hindi
रश्मिका मंदाना की ग्रीन साड़ी
'पुष्पा 2' फेम रश्मिका मंदाना इन दिनों साड़ी में जलवे बिखेर रही हैं। लेकिन हाल में पहनी गई उनकी साड़ियों में से ग्रीन कलर की ये साड़ी सबसे ज्यादा पसंद की गई।
Image credits: Instagram
Hindi
श्रुति हासन का ब्लैक साड़ी प्रेम
हर साल की तरह इस साल भी श्रुति हासन ब्लैक साड़ी में ही ज्यादातर नजर आईं। ऑर्गेंजा साड़ी पर गोल्डन काम काफी सुंदर लगा। वो इस साड़ी में कमाल की लग रही थीं।