Hindi

भाई की शादी में दिखाएं सिजलिंग Look, चुनें Anushka Sen से 7 Blouse

Hindi

पर्ल वर्क नूडल स्ट्रेप ब्लाउज

टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन का पर्ल वर्क नूडल स्ट्रेप ब्लाउज किसी भी सिंपल प्रिंटेड साड़ी में जान फूंक देगा। आपको वॉर्डरोब में ऐसे ब्लाउज जरूर शामिल करने चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

साड़ी या फिर लहंगे संग एंब्रॉयडरी हॉल्टर नेक ब्लाउज सिजलिंग लुक देते हैं। आप भाई की शादी के लिए गॉर्जियस ब्लाउज तैयार करा लें। 

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रेप थ्रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर आप अपनी वॉर्डरोब में नूडल स्ट्रेप थ्रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज रखती हैं तो एक नहीं बल्कि कई साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस नूडल स्ट्रेप ब्लाउज

हल्की एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ अनुष्का सेन ने कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहना है जो वाकई स्टनिंग लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

डोरी वाला ब्लाउज

आप बनारसी साड़ियों संग डोरी वाला ब्लाउज पहन कहर ढा सकती हैं। चाहे तो स्लीवलेस या फिर हाफ स्लीव ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क स्लीवलेस ब्लाउज

आप हैवी एंब्रॉयडरी साड़ियों संग सिल्क के प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पहन कर भी बेहद क्लासी दिखेंगी। साथ में हैवी झुमके जरूर पहनें। 

Image credits: instagram

दुल्हन की बहन पर टिकेगी हर नजर, ग्रेस से पहनें 7 Raw Silk Anarkali

शॉर्ट हाइट गर्ल्स New Year Party की बनेंगी जान! चुनें 7 फैंसी Dress

कम पैसों में लगेंगी Outstanding! चुनें गोटा पट्टी साड़ी जो पति मन भाए

नए साल में लगेंगी मल्लिका-ए-हुस्न, पहनें सुरवीन चावला सी 8 साड़ी