Hindi

दुल्हन की बहन पर टिकेगी हर नजर, ग्रेस से पहनें 7 Raw Silk Anarkali

Hindi

वी नेक बेल्ट सिल्क अनारकली

लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार, आप इस तरह का वी नेक बेल्ट सिल्क अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। यह लॉन्ग अनारकली सूट संगीत, हल्दी या मेहंदी फंक्शन में वियर करने के लिए बेस्ट है। 

Image credits: pinterest
Hindi

कलीदार कंट्रास्ट सिल्क अनारकली

इस कलीदार कंट्रास्ट सिल्क अनारकली में डबल कलर को मिक्स किया गया है। इसकी हेमलाइन पर गोटा पट्टी वर्क किया गया है जो रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मैटलिक रॉ सिल्क अनारकली

इस तरह का मैटलिक रॉ सिल्क अनारकली आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगा। ऐसे सूट में आप राजस्थानी एंब्रायडरी के साथ लुक को और भी ग्रेसफुल बना सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन स्टडेड रॉ सिल्क अनारकली

अगर आपको लाइट कलर पसंद है तो आप इस तरह का लॉन्ग स्टोन स्टडेड रॉ सिल्क अनारकली सूट का चुनाव कर सकती हैं जो स्टाइलिश और न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा पैटर्न रॉ सिल्क अनारकली

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह के अंगरखा पैटर्न रॉ सिल्क अनारकली भी स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट के बॉर्डर में बेहद ही खूबसूरत गोटा वर्क किया हुआ है। ऐसे सूट आपको बहुत लाइटवेट फील देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन ऑर्गेंजा रॉ सिल्क अनारकली

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह का प्लेन ऑर्गेंजा रॉ सिल्क अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। मार्केट में ये आपको से 2,000 से 4,000 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

शॉर्ट हाइट गर्ल्स New Year Party की बनेंगी जान! चुनें 7 फैंसी Dress

कम पैसों में लगेंगी Outstanding! चुनें गोटा पट्टी साड़ी जो पति मन भाए

नए साल में लगेंगी मल्लिका-ए-हुस्न, पहनें सुरवीन चावला सी 8 साड़ी

नई दुल्हन के हाथ चांद से दिखेंगे खूबसूरत! पहनें 7 गोटा पट्टी कंगन