दुल्हन की बहन पर टिकेगी हर नजर, ग्रेस से पहनें 7 Raw Silk Anarkali
Other Lifestyle Dec 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
वी नेक बेल्ट सिल्क अनारकली
लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार, आप इस तरह का वी नेक बेल्ट सिल्क अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। यह लॉन्ग अनारकली सूट संगीत, हल्दी या मेहंदी फंक्शन में वियर करने के लिए बेस्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
कलीदार कंट्रास्ट सिल्क अनारकली
इस कलीदार कंट्रास्ट सिल्क अनारकली में डबल कलर को मिक्स किया गया है। इसकी हेमलाइन पर गोटा पट्टी वर्क किया गया है जो रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
मैटलिक रॉ सिल्क अनारकली
इस तरह का मैटलिक रॉ सिल्क अनारकली आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगा। ऐसे सूट में आप राजस्थानी एंब्रायडरी के साथ लुक को और भी ग्रेसफुल बना सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन स्टडेड रॉ सिल्क अनारकली
अगर आपको लाइट कलर पसंद है तो आप इस तरह का लॉन्ग स्टोन स्टडेड रॉ सिल्क अनारकली सूट का चुनाव कर सकती हैं जो स्टाइलिश और न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
अंगरखा पैटर्न रॉ सिल्क अनारकली
रॉयल लुक के लिए आप इस तरह के अंगरखा पैटर्न रॉ सिल्क अनारकली भी स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट के बॉर्डर में बेहद ही खूबसूरत गोटा वर्क किया हुआ है। ऐसे सूट आपको बहुत लाइटवेट फील देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन ऑर्गेंजा रॉ सिल्क अनारकली
अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह का प्लेन ऑर्गेंजा रॉ सिल्क अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। मार्केट में ये आपको से 2,000 से 4,000 रुपये में मिल जाएंगे।