कम पैसों में लगेंगी Outstanding! चुनें गोटा पट्टी साड़ी जो पति मन भाए
Other Lifestyle Dec 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ऑर्गेंजा गोटा पट्टी साड़ी
सिंपल गोटे वाली साड़ी बहुत स्टनिंग लगती है। आप पार्टी के लिए इस तरह की ऑर्गेंजा गोटा पट्टी साड़ी चुन सकती हैं। इसका सिर्फ बॉर्डर ही पूरी साड़ी की शान हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंगल बॉर्डर गोटा पट्टी साड़ी
इस साड़ी के फाल और पल्लू में लगा गोटा उसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है। आप इस तरह की सिंगल बॉर्डर गोटा पट्टी साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर-अप कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बंधेज प्रिंट गोटा पट्टी साड़ी
इस तरह की बंधेज प्रिंट गोटा पट्टी साड़ी दिखने में बहुत अच्छी लगती है। इसे नई दुल्हनें अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करती हैं। आप भी किसी फैमिली फंक्शन के लिए इसे पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर गोटा पट्टी साड़ी
आप सितारा साड़ी में इस तरह का सिल्वर गोटा पट्टी स्टाइल ले सकती हैं। साड़ी में छोटी-छोटी बूटियां बनाई गई हैं वहीं साड़ी के बॉर्डर पर कमाल का गोटा कटवर्क डिजाइन है।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी गोटा पट्टी बॉर्डर साड़ी
लाल रंग पर गोल्डन गोटा पट्टी की कढ़ाई निखरकर आती है। इस डिजाइनर पीस को हैवी गोटा पट्टी से सजाया गया है। साथ ही पूरी साड़ी पर सीक्विन वर्क है। इससे लुक में मॉडर्न टच आ रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा पत्तियां ब्रॉड बार्डर साड़ी
इस तरह की एम्ब्रॉयडरी में गोटा पट्टी को छोटे पत्तियों के साइज में काटा जाता है और कपड़े पर चिपका दिया जाता है। साड़ी की सुंदरता को निखारने के लिए बॉर्डर पर भी इसे बखूबी लगाया है।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टी कलर प्रिंट गोटा पट्टी साड़ी
आप इस तरह की मल्टी कलर प्रिंट साड़ी को सिल्वर गोटा पट्टी पैटर्न में चुन सकती हैं। ब्लाउज भी आप सेम प्रिंट के साथ कैरी करेंगी, तो कमाल की लगेंगी।