Hindi

कम पैसों में लगेंगी Outstanding! चुनें गोटा पट्टी साड़ी जो पति मन भाए

Hindi

ऑर्गेंजा गोटा पट्टी साड़ी

सिंपल गोटे वाली साड़ी बहुत स्टनिंग लगती है। आप पार्टी के लिए इस तरह की ऑर्गेंजा गोटा पट्टी साड़ी चुन सकती हैं। इसका सिर्फ बॉर्डर ही पूरी साड़ी की शान हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिंगल बॉर्डर गोटा पट्टी साड़ी

इस साड़ी के फाल और पल्‍लू में लगा गोटा उसे और भी ज्‍यादा खूबसूरत बनाता है। आप इस तरह की सिंगल बॉर्डर गोटा पट्टी साड़ी को गोल्‍डन ब्‍लाउज के साथ पेयर-अप कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बंधेज प्रिंट गोटा पट्टी साड़ी

इस तरह की बंधेज प्रिंट गोटा पट्टी साड़ी दिखने में बहुत अच्‍छी लगती है। इसे नई दुल्हनें अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करती हैं। आप भी किसी फैमिली फंक्शन के लिए इसे पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर गोटा पट्टी साड़ी

आप सितारा साड़ी में इस तरह का सिल्वर गोटा पट्टी स्टाइल ले सकती हैं। साड़ी में छोटी-छोटी बूटियां बनाई गई हैं वहीं साड़ी के बॉर्डर पर कमाल का गोटा कटवर्क डिजाइन है।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी गोटा पट्टी बॉर्डर साड़ी

लाल रंग पर गोल्डन गोटा पट्टी की कढ़ाई निखरकर आती है। इस डिजाइनर पीस को हैवी गोटा पट्टी से सजाया गया है। साथ ही पूरी साड़ी पर सीक्विन वर्क है। इससे लुक में मॉडर्न टच आ रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पत्तियां ब्रॉड बार्डर साड़ी

इस तरह की एम्ब्रॉयडरी में गोटा पट्टी को छोटे पत्तियों के साइज में काटा जाता है और कपड़े पर चिपका दिया जाता है। साड़ी की सुंदरता को निखारने के लिए बॉर्डर पर भी इसे बखूबी लगाया है।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलर प्रिंट गोटा पट्टी साड़ी

आप इस तरह की मल्टी कलर प्रिंट साड़ी को सिल्‍वर गोटा पट्टी पैटर्न में चुन सकती हैं। ब्‍लाउज भी आप सेम प्रिंट के साथ कैरी करेंगी, तो कमाल की लगेंगी।

Image credits: pinterest

नए साल में लगेंगी मल्लिका-ए-हुस्न, पहनें सुरवीन चावला सी 8 साड़ी

नई दुल्हन के हाथ चांद से दिखेंगे खूबसूरत! पहनें 7 गोटा पट्टी कंगन

सस्ते लहंगे में दिखेंगी महारानी ! बस पहन लें ऐसे Blouse Designs

2025 में ट्रेंड में रहेंगे ये बैक ब्लाउज के 8 डिजाइन, अभी से बनवा लें