Hindi

सस्ते लहंगे में दिखेंगी महारानी ! बस पहन लें ऐसे Blouse Designs

Hindi

जैकेट ब्लाउज डिजाइन

स्कर्ट हो या फिर प्लेन लहंगा कटरीना सा फ्लोलर जैकेट ब्लाउज लुक में चार चांद जोड़ देगा। रेडीमेड इस तरह के ब्लाउज कई डिजाइन और पैटर्न के एकॉर्डिंग मिल जायेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

फैंसी ब्लाउज डिजाइन

वी नेक कटआउट ब्लाउज विंटर वेडिंग के लिए परपेक्ट विकल्प है। इसे साड़ी-लहंगा दोनों के साथ वियर किया जा सकता है। ये ज्यादा रिवीलिंग भी है। टेलर भैया 500 रु तक इसे सिल देंगे।

Image credits: social media
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

स्मॉल ब्रेस्ट पर हैवी ब्लाउज पहनने से बचना चाहिए। इसके बजाय आप स्वीटहार्ट या फिर हार्टशेप में ब्लाउज चुनें। ये ब्रेस्ट एरिय कवर करने के साथ बैक को भी सिजलिंग लुक देते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

भूमि पेडनेकर ने थ्रेड वर्क लहंगा को एलीगेंट रखते हुए कंट्रास्ट में यू नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप कुछ हटकर पहनना चाह रही हैं तो इसे चुनें। इस डिजाइन में फोकस नेकलाइन पर होता है।

Image credits: social media
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

यंग गर्ल्स के लिए ब्रालेट ब्लाउज बढ़िया ऑप्शन होता है। लहंगा सोबर है तो जाह्नवी जैसा ब्लाउज वाला स्टिच  कराये। इसके बाद जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। मिनिमल मेकअप संग लुक पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

मोती वर्क फिश कट लहंगे के साथ सारा अली ने पर्ल वर्क पर हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। जो बहुत क्लासी लुक लग रह है। आप लहंगे  को हॉट लुक देते हुए इसे वियर कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट हो या फिर स्मॉल वी नेक ब्लाउज लहंग के साथ परफेक्ट लुक देता है। रीवीलिंग लुक पसंद नहीं है तो नेकलाइन एडजेस्ट करा सकती हैं। ये चेन-हुक दोनों के साथ आता है। 

Image credits: social media

2025 में ट्रेंड में रहेंगे ये बैक ब्लाउज के 8 डिजाइन, अभी से बनवा लें

सासू मां बरसाएंगी प्यार ! मुंह दिखाई में पहनें शगुन सी Saree Design

पीछे-पीछे घूमेंगे मुंडे, ब्राइडमेड शादी में पहनें ऐसे बैकलेस ब्लाउज

दुपट्टे से बंध खिंचा चला आएगा BF! जब पहनेंगी 7 अनारकली बांधनी Suit