अगर आप अपनी सहेली की शादी में सिंपल सी साड़ी कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ पर्ल डिजाइन वाला बैकलेस ब्लाउज पहने जिसमें एक स्ट्रैप पर 4 बो डिजाइंस बनी हुई हैं।
आजकल बैकलेस ब्लाउज में टैसल्स लगाने का ट्रेंड काफी इन में है। आप अपनी फ्रेंड की शादी में लाल रंग का डीप कट ब्लाउज पहन सकती हैं और इसमें मोतियों की लंबी लटकन लगाएं।
अगर आप लहंगे पर ट्रेंडी ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का हैवी वर्क किया हुआ राउंड बैकलेस कट ब्लाउज बनवाएं और इसमें ऊपर कौड़ियों की लटकन लगाएं।
ब्राइडमेड्स के ऊपर इस तरीके का पर्ल डिजाइन बैकलेस ब्लाउज भी बहुत ही क्लासी लगेगा। इसमें बैक भी फ्लॉन्ट होगी और आपको अनकंफर्टेबल भी महसूस नहीं होगा।
अगर आप बैकलेस ब्लाउज पहनने में अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं, तो इसके साथ आप एक लेस लगाएं और बीच में एक बड़ा सा ब्रोच लगाकर ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
सहेली की शादी में रॉयल लुक अपनाने के लिए आप लहंगे या साड़ी पर इस तरीके का डीप कट दिया हुआ ब्लाउज पहनें, जिसमें बहुत खूबसूरत जरी का काम किया गया है।
अगर आप प्लेन रेड कलर की साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ ब्रोकेड फैब्रिक में आप किस क्रॉस डिजाइन का बैकलेस ब्लाउज बनवाएं। ये आपको एकदम ट्रेंडी लुक देगा।
अगर आप मोतियों का खूबसूरत डिजाइन वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से एक लंबा सा कट बैक में दें और पूरी बैक को कवर करवा कर इसमें मोतियों की लटकन लगाएं।
अपनी सहेली के हल्दी फंक्शन में आप पीच और येलो कलर के कॉम्बिनेशन में इस तरीके का जिग-जैग पैटर्न का ब्लाउज पहन कर भी ट्रेंडी लुक अपना सकती हैं।