Hindi

दुपट्टे से बंध खिंचा चला आएगा BF! जब पहनेंगी 7 अनारकली बांधनी Suit

Hindi

आर्ट सिल्क बांधनी अनारकली सूट

शादी फंक्शन में छाने के लिए आप बांधनी प्रिंट वाले अनारकली सूट चुन सकती हैं।आर्ट सिल्क में बांधनी सूट बेहद खूबसूरत दिखते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीवलेस अनारकली बांधनी सूट

अगर आप अपने फैशनेबल लुक को बढ़ाना चाहती हैं तो स्लीवलेस पिंक कलर का बांधनी सूट आपके लिए परफेक्ट चॉइस होगा। साथ में मैचिंग दुपट्टा पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन घेरदार अनारकली सूट

बिना एंब्रॉयडरी के घेरदार बांधनी सूट पहनना चाहती हैं तो आप कॉटन के सूट भी खरीद सकती हैं। अनारकली सूट पहनकर आपको रॉयल फीलिंग आएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल बांधनी सूट

पीले रंग के अंगरखा अनारकली बांधनी सूट का लुक भी ट्रेंडी दिख रहा है। आप चूड़ीदार पैजामे के साथ ऐसा सूट पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

जॉर्जेट दुपट्टे संग बांधनी सूट

बंधानी अनारकली सूट आपको डिफरेंट फैब्रिक में मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से पीच जॉर्जेट कलर के अनारकली सूट को 1500 रु में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी बांधनी सूट

लाल रंग के अनारकली सूट में नीले रंग के धागों से एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। अनारकली सूट के साथ आप शरारा या फिर पैंट पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

Year Ender: हीरे जैसे चमकेंगे बाल ! देखें 2024 के हॉट Hair Color Trend

Gold सी मारेंगी शाइन, छोटी बहन को पहनाएं Zardozi Silk Lehenga Designs

ऑफिस में पहनें विद्या बालन सी 8 साड़ी, क्लासिक लुक के मुरीद होंगे कलिग

संस्कार संग फ्लॉन्ट करें फैशन, क्रिसमस पर पहनें किंजल जैसी 8 ड्रेस !