Hindi

संस्कार संग फ्लॉन्ट करें फैशन, क्रिसमस पर पहनें किंजल जैसी 8 ड्रेस !

Hindi

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

क्रिसमस-न्यू ईयर पार्टी आउटफिट के लिए बजट ज्यादा नहीं है तो किंजल जैसी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस ट्राई करें। ये बहुत खूबसूरत लगती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1 हजार तक ऐसी ड्रैस मिल जायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

बॉडी फिटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में निधि शाह कहर ढा रही हैं। आप रेड-ब्लैक से हटकर कुछ पहनना चाह रही हैं तो ऐसा आउटफिट पहनें। मार्केट में 2 हजार तक ये ड्रेस मिल जायेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट सीक्वेंस साड़ी

वेस्टर्न के अलावा क्रिसमस पार्टी में एथनिक लुक का तड़का लगाते हुए आप वेलवेट सीक्वेंस साड़ी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने डीप ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे बोल्ड लुक दिया है। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट सलवार सूट

आप क्रिसमस पार्टी में संस्कारी लुक धारण करती हुईं वेलवेट सलवार सूट पहन सकती हैं। ये बहुत क्लासी लुक देती है। बाजार में 2-3 हजार तक इस सूट की कई वैरायटी मिल जायेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए ब्लैक कलर से बढ़िया कुछ नहीं होता है। आप ऑफिस पार्टी में कातिल हसीना दिखना चाहती हैं तो किंजल जैसी बैकलेस ड्रेस पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर गाउन

आजकल ऑफ शोल्डर डिजाइन खूब पसंद किये जा रहे हैं। किंजल में सिंपल लुक में ब्रोकेट गाउन चुना है। आप कही बाहर जा रही हैं तो इस तरह का गाउन पहनकर अलग जलवे दिखा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थाई स्लिट ड्रेस

थाई स्लिट ग्लैमरस अवतार देने में कमी नहीं रखती है। आप कम पैसों में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो इस लुक से इंस्पिरशन लें। किंजल सी रेड ड्रेस 1k तक मिल जायेगी।

Image credits: instagram

दूल्हे की सालियां दिखाएं महंगे ठाठ, लहंगे पर पहनें Red Studded Blouse

सब्यसाची vs मनीष मल्होत्रा लहंगे में अंतर, पहचान लिए तो कर लेंगे Copy

Year Ender: 300 से 3 करोड़ तक, 2024 में हिट रहे ये Jewelry Trends !

ऑफिस में मैडम बॉस बुलाएंगे सब! सिंपल छोड़ पहनें 7 चेक वाली साड़ी