Hindi

ऑफिस में मैडम बॉस बुलाएंगे सब! सिंपल छोड़ पहनें 7 चेक वाली साड़ी

Hindi

व्हाइट-रेड चेक साड़ी

सिर्फ शर्ट या टॉप में ही नहीं, साड़ियों में भी इन दिनों चेक पैटर्न का खूब बोलबाला है। आप ऑफिस के लिए सिंपल व्हाइट-रेड से लेकर बॉर्डर वाली चेक साड़ी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चेक पैटर्न हैंडवूवन क्रीम साड़ी

ऑफिस में फॉर्मल लुक पसंद किया जाता है। आप भी चेक वाली हैवी साड़ियों के बजाय चेक पैटर्न हैंडवूवन क्रीम साड़ी चुन सकती हैं। साथ में वेलवेट ब्लाउज पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ व्हाइट येलो टसर सिल्क साड़ी

टसर सिल्क साड़ी ऑफिस के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ियां वियर करें और अपने लुक को क्लासी बनाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलर चेक साड़ी

अगर ऑफिस के लिए कोई रंग समझ नहीं आ रहा है तो आप मल्टी कलर चेक साड़ी भी पसंद कर सकती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ किसी भी रंग का प्लेन ब्लाउज एलिगेंट लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी बॉर्डर चेक रेड साड़ी

अगर आपके ऑफिस में फंक्शन है तो प्लेन चेक वाली साड़ियों की बजाय जरी बॉर्डर वाली साड़ियां खरीदें। ऐसी साड़ियों में केवल बॉर्डर में ही वर्क होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कंट्रास्ट कलर चेक साड़ी

चेक साड़ी में कंट्रास्ट कलर खूबसूरत लगते हैं। आप पर्पल के साथ पिंक कलर की चेक साड़ी खरीदिए। आपको कॉटन से लगाकर सिल्क फैब्रिक तक में ऐसी साड़ियां मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest

Year Ender 2024: बालों में ये 8 एक्सेसरीज लगाओ, सबसे अलग दिख जाओ !

कभी बोल्ड तो कभी संस्कारी, 2024 में छाई देवरानी-जेठानी की 8 साड़ियां

गालों के Makeup से दोगुना चमका चेहरा, 2024 में 6 Blush का रहा जलवा

ना टेलर चाहिए ना फिटिंग, सर्दियों में खरीदें ऐसे 7 Stretchable Blouse