Hindi

कभी बोल्ड तो कभी संस्कारी, 2024 में छाई देवरानी-जेठानी की 8 साड़ियां

Hindi

सीक्वेंस कलरफुल साड़ी

श्लोका मेहता देवर अनंत की शादी की रस्म में कस्टम मेड सेक्विन साड़ी पहनी थीं। साड़ी में सिल्वर, स्काई ग्रीन और पिंक कलर के सेक्विन का उपयोग किया गया था। वो इसमें बेहद गॉर्जियस लगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक चेनमेल पैटर्न की साड़ी

अपने संगीत में राधिका मर्चेंट ने ब्लैक चेनमेल साड़ी पहकर सबके होश उड़ा दिए। कॉर्सेट ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को स्टाइल किया था। जिसने भी उसके होश उड़ गए।

Image credits: Instagram
Hindi

पानपत्ती टिशू साड़ी

साल 2024 में श्लोका मेहता पानपत्ती टिशू साड़ी में संस्कारी बहू नजर आईं। गोल्डन कलर की साड़ी के साथ श्लोगा ने हैवी गोल्ड नेकलेस और ईयरिंग्स पहना था।

Image credits: Instagram
Hindi

ओम्बेर शिफॉन की साड़ी

ओम्ब्रे शिफॉन साड़ी की साड़ी में श्लोका शानदार लगी। पिंक कलर की ड्यूल शेड्स साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना था।

Image credits: Instagram
Hindi

रेनबो सिल्क साड़ी

शादी के बाद राधिका मर्चेंट अंबानी रेनोब कलर की सिल्क की साड़ी में नजर आईं। साड़ी के बॉर्डर पर चांदी के जरी का का काम किया गया था। गले में डायमंड मंगलसूत्र साड़ी के संग जच रही थी।

Image credits: Our own
Hindi

लहंगा साड़ी

अपनी शादी के दिन राधिका मर्चेंट ने लहंगा साड़ी पहना था। साड़ी में सोने-चांदी और अनोमल रत्नों का प्रयोग किया गया था। डायमंड ज्वेलरी के साथ वो अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट गोल्डन साड़ी

राधिका मर्चेंट साल 2024 में व्हाइट कलर की साड़ी में सुंदर लुक देती नजर आईं। शादी के रस्म में पूजा के दौरान उन्होंने गोल्ड की जरी वर्क वाली व्हाइट साड़ी पहनी थी। 

Image credits: Instagram

गालों के Makeup से दोगुना चमका चेहरा, 2024 में 6 Blush का रहा जलवा

ना टेलर चाहिए ना फिटिंग, सर्दियों में खरीदें ऐसे 7 Stretchable Blouse

2024 में सेलिब्रिटी ब्राइड्स ने पहनें खूबसूरत लहंगे, आप भी करें कॉपी

नीता अंबानी का यह लग्जरी शौक है खास, दिलचस्प कहानी जान कर होगी हैरानी