गालों के Makeup से दोगुना चमका चेहरा, 2024 में 6 Blush का रहा जलवा
Other Lifestyle Dec 06 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Pinterest
Hindi
2024 में पॉपुलर ब्लश कलर
गालों को शाइन देने और लुक को इनहेंस करने के लिए बहुत से ब्लश का इस्तेमाल किया जाता है। साल 2024 में कुछ ब्लश कलर्स खूब चर्चा में रहे
Image credits: Pinterest
Hindi
स्पाइस्ड पिंक ब्लश
सांवली त्वचा में स्पाइस्ड पिंक ब्लश कमाल का कलर शेड देता है। वैसे तो आपके मेकअप किट में 4 से 5 ब्लश शेड जरूर होने चाहिए ताकि ड्रेस और मूड के अकॉर्डिंग उन्हें इस्तेमाल कर सके।
Image credits: Pinterest
Hindi
रोज टिंटेड ब्लश
नैचुरल स्किन टोन गर्ल्स के बीच रोज टिंटेड ब्लश की खूब डिमांड रही। हेल्दी स्किन में जरा सा ब्लश त्वचा को अलग ही निखार देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डीप पर्पल ब्लश
डार्क स्किन टोन में डीप पर्पल ब्लश रिच शेड लाता है और स्किन को खूबसूरत तरीके से पॉप करता है। लड़कियों के बीच पर्पल ब्लश भी पॉपुलर र
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रीम ब्लश इन बैरी ग्लो
बैरी ग्लो जहां फेयर कलर में मेकअप लुक इनहेंस करता है वहीं ये अंडरटोन स्किन पर भी आसानी से अप्लाई किया जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लश पीच कलर शेड
पीच कलर ब्लश ऐसा रंग है जो किसी भी स्किन टोन के साथ परफेक्ट मैच हो जाता है। सभी उम्र की लड़कियों के बीच पीच ब्लश खूब पॉपुलर रहा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पिंकिश हाईलाइटर
गालों को हाइलाइट करने के लिए पिंकिश हाईलाइटर हमेशा से ही लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। हल्का सा हाईलाइटर गालों को चमका देता है।