Hindi

ऑफिस में स्टाइल को करें इन्हेंस, विंटर में पहनें ये 8 स्टाइलिश Sweater

Hindi

टर्टलनेक स्वेटर

क्लासी और सिंपल लुक के लिए टर्टलनेक स्वेटर बेस्ट ऑप्शन है। न्यूट्रल कलर्स जैसे ग्रे, बेज या ब्लैक कलर का स्वेटर खरीदें। इसे पेंसिल स्कर्ट या जींस के साथ जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

केबल-निट स्वेटर

केबल निट स्वेटर का फैशन कभी आउट ऑफ नहीं होता है। आप हल्के रंग का स्वेटर ऑफिस के लिए चुनें। हाई-वेस्ट पैंट्स और बूट्स के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फिटेड रिब्ड स्वेटर

प्रोफेशनल और स्मार्ट लुक के लिए रिब्ड स्वेटर बेस्ट विंटर वियर है। स्किनी पैंट्स या फॉर्मल स्कर्ट के साथ इसे पहनें।

Image credits: pinterest.
Hindi

डिटेल्ड स्वेटर

ऑफिस में एलिगेंट और फेमिनिन लुक ट्राई करना चाहती हैं तो पर्ल, लेस या बटन डिटेल्स वाले स्वेटर पहनें। ट्राउज़र्स या मिडी स्कर्ट्स के साथ जोड़ें। ध्यान रहें कि डिटेल्ड ज्यादा ना हो।

Image credits: pinterest.
Hindi

कार्डिगन स्वेटर

कार्डिगन स्वेटर टी-शर्ट या शर्ट के साथ स्टाइलिश लुक देता है। एक लॉन्ग कार्डिगन को वर्क पैंट्स और शर्ट के साथ पहनें। कलरफुल और प्रिंटेड डिज़ाइन्स ऑफिस में पॉज़िटिव वाइब देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

कलर-ब्लॉक स्वेटर

मॉडर्न और यंग लुक के लिए आप कलर ब्लॉक स्वेटर चुन सकती हैं। दो या तीन कॉन्ट्रास्टिंग कलर्स में स्वेटर को चुनें। इसे न्यूट्रल टोन पैंट्स के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ओवरसाइज़्ड स्वेटर

स्टाइल और आराम का परफेक्ट मिक्स हैं ओवरसाइज्ड स्वेटर। इसे बेल्ट के साथ पहनें ताकि सिलुएट्स बैलेंस्ड लगें।ब्लैक लेगिंग्स या स्ट्रेट-फिट पैंट्स के साथ स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

वेस्ट स्वेटर

हल्की ठंड में आप शर्ट या फुल स्लीव्स टी शर्ट के ऊपर वेस्ट स्वेटर डाल सकती हैं। यह ऑफिस का परफेक्ट फॉर्मल और कैजुअल लुक देता है।

Image credits: pinterest

बॉडी फिट नहीं 2024 में टॉप पर रही ओवर साइज ड्रेस- देखें ट्रेंडी डिजाइन

Christmas 2024 की पार्टी में आपकी होगी धाक, पहनें रेड कलर की 9 ड्रेस

बोरिंग ब्लाउज छोड़ 2024 में लहंगे पर वेयर किए ये क्रॉप टॉप और शर्ट

ठंड में ऑफिस में मिलेगी गरमाहट, पहनें ये 8 सिंपल वेलवेट सूट