Hindi

बॉडी फिट नहीं 2024 में टॉप पर रही ओवर साइज ड्रेस- देखें ट्रेंडी डिजाइन

Hindi

ओवरसाइज शर्ट डिजाइन

कूल-कंफर्टेबल और ट्रेंडी लुक के लिए इस साल सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों ने ओवर साइज कपड़े चुनें। जैसे आलिया भट्ट व्हाइट और ब्लैक प्रिंटेड ओवर साइज शर्ट पहनी हुई हैं।

Image credits: social media
Hindi

ओवरसाइज ब्लेजर ड्रेस लुक

दीपिका पादुकोण ने ओवर साइज ड्रेसेस को एक नया ट्रेंड दिया। उन्होंने ओवर साइज ब्लेजर ड्रेस बूट्स के साथ कैरी की।

Image credits: social media
Hindi

ओवरसाइज टी-शर्ट ड्रेस

GenZ गर्ल्स और यंग गर्ल्स पर इस तरह की ओवर साइज प्रिंटेड टी-शर्ट भी बहुत ही स्टाइलिश और कंफर्टेबल लगीं।

Image credits: social media
Hindi

ओवरसाइज रफल ड्रेस

जिन लेडीज का फैट थोड़ा ज्यादा होता है, उन्होंने इस तरह की रफल डिजाइन ड्रेस भी खूब ट्राई की। इसमें बैली फैट, आर्म फैट को छुपाया जा सकता है और बॉडी ग्रेसफुल लगती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्का डॉट ओवरसाइज ड्रेस

पोल्का डॉट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। इस साल भी लोगों ने पोल्का डॉट में अलग-अलग कलर्स इस्तेमाल करके ओवर साइज शर्ट स्टाइल ड्रेस पहनीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

काफ्तान स्टाइल ड्रेस

काफ्तान स्टाइल कुर्ते के अलावा ड्रेस का ट्रेंड भी खूब रहा। यह कंफर्टेबल होने के साथ ही बहुत स्टाइलिश भी लगती है। खासकर करीना ने काफ्तान फैशन को दोबारा इन में लाया।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओवरसाइज लॉन्ग गाउन

बीच वेकेशन या डे पार्टी में फ्लोरल प्रिंट पेस्टल कलर में ओवर साइज लॉन्ग ड्रेस का चलन भी खूब रहा, जिसमें पफ या लूज पैटर्न की स्लीव्स लगाई गई।

Image credits: Pinterest

Christmas 2024 की पार्टी में आपकी होगी धाक, पहनें रेड कलर की 9 ड्रेस

बोरिंग ब्लाउज छोड़ 2024 में लहंगे पर वेयर किए ये क्रॉप टॉप और शर्ट

ठंड में ऑफिस में मिलेगी गरमाहट, पहनें ये 8 सिंपल वेलवेट सूट

देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी साड़ी में ढाती हैं कहर, देखें 10 Saree Look