Hindi

देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी साड़ी में ढाती हैं कहर, देखें 10 Saree Look

Hindi

पति देवेन्द्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं अमृता

देवेन्द्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी पत्नी अमृता भी मौजूद थीं। कानों में बड़े-बड़े झुमके गले में नेकलेस और गोल्डन-यलो साड़ी में अमृता बेहद खूबसूरत लगीं।

Image credits: X-Twitter
Hindi

हर कदम पर पति के साथ खड़ी रहती हैं अमृता फडणवीस

एक पार्षद से लेकर महाराष्ट्र का सीएम बनने तक अमृता फडणवीस ने कदम-कदम पर अपने पति का साथ दिया है।

Image credits: Instagram/Amruta fadanvis
Hindi

काम में बिजी होने के बाद भी पति संग पॉलिटिकल इवेंट में आती हैं अमृता

अपने काम में बिजी रहते हुए भी अमृता ने पॉलिटिकल इवेंट से लेकर आम जिंदगी में भी देवेन्द्र फडणवीस का बहुत साथ दिया है।

Image credits: Instagram/Amruta fadanvis
Hindi

2005 में देवेन्द्र फडणवीस से हुई अमृता की शादी

अमृता रानाडे की शादी 2005 में देवेंद्र फडणवीस से हुई। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुए थी। 

Image credits: Instagram/Amruta fadanvis
Hindi

देवेन्द्र-अमृता फडणवीस की शादी में पहुंचे थे आम लोग

नागपुर के बॉटैनिकल गार्डन में हुई इस शादी में खास मेहमानों के अलावा झोपड़ियों में रहने वाले 500 लोगों को भी इन्वाइट किया गया था।

Image credits: Instagram/Amruta fadanvis
Hindi

बैंकर के साथ ही सिंगर भी हैं अमृता फडणवीस

अमृता फडणवीस बैंकर होने के साथ ही सिंगर भी हैं। उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ और कुणाल कोहली की मूवी ‘लवस्टोरी फिर से’ में गाने गाए हैं।

Image credits: Instagram/Amruta fadanvis
Hindi

इंस्टाग्राम पर 11 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर ही उनके 11 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

Image credits: Instagram/Amruta fadanvis
Hindi

पति के लिए अमृता ने कही थी जो बात, वो हो गई सच

अक्टूबर, 2019 में देवेंद्र फडणवीस सिर्फ 5 दिन के लिए सीएम बने थे। तब अमृता ने कहा था- पलट के आऊंगी शाखों में खुशबुएं लेकर, ख़िजां की ज़द में हूं मौसम जरा बदलने दे। 

Image credits: Instagram/Amruta fadanvis
Hindi

कांस फिल्म फेस्टिवल में भी जा चुकी हैं अमृता

बता दें कि अमृता फडणवीस फ्रांस के मशहूर कांस फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत कर चुकी हैं। 

Image credits: Instagram/Amruta fadanvis

शादी में बहूरानी को चढ़ाएं ये 8 हैवी पायल डिजाइन, छम-छम से गूंजेगा घर

झुमका-चांदबाली नहीं, शादियों में चमकें Passa Earrings की नई डिजाइन से!

विंटर में दिखाएं दबंग छोरी सी अदाएं! जींस संग पहनें लेदर की 7 जैकेट

हार या चोकर छोड़ें, ट्राय करें Invisible चेन नेकलेस और बनें शोस्टॉपर!