देवेन्द्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी पत्नी अमृता भी मौजूद थीं। कानों में बड़े-बड़े झुमके गले में नेकलेस और गोल्डन-यलो साड़ी में अमृता बेहद खूबसूरत लगीं।
एक पार्षद से लेकर महाराष्ट्र का सीएम बनने तक अमृता फडणवीस ने कदम-कदम पर अपने पति का साथ दिया है।
अपने काम में बिजी रहते हुए भी अमृता ने पॉलिटिकल इवेंट से लेकर आम जिंदगी में भी देवेन्द्र फडणवीस का बहुत साथ दिया है।
अमृता रानाडे की शादी 2005 में देवेंद्र फडणवीस से हुई। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुए थी।
नागपुर के बॉटैनिकल गार्डन में हुई इस शादी में खास मेहमानों के अलावा झोपड़ियों में रहने वाले 500 लोगों को भी इन्वाइट किया गया था।
अमृता फडणवीस बैंकर होने के साथ ही सिंगर भी हैं। उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ और कुणाल कोहली की मूवी ‘लवस्टोरी फिर से’ में गाने गाए हैं।
अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर ही उनके 11 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
अक्टूबर, 2019 में देवेंद्र फडणवीस सिर्फ 5 दिन के लिए सीएम बने थे। तब अमृता ने कहा था- पलट के आऊंगी शाखों में खुशबुएं लेकर, ख़िजां की ज़द में हूं मौसम जरा बदलने दे।
बता दें कि अमृता फडणवीस फ्रांस के मशहूर कांस फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत कर चुकी हैं।