एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कोर्सेट टॉप संग ब्राउन लूज लेदर जैकेट में दबंग गर्ल दिखीं। आप भी सर्दियों में लेदर जैकेट पहन कहर ढा सकती हैं।
आप डेनिम जींस या फिर ट्राउजर के साथ ठंडियों में क्रॉप्ड मैरून लेदर जैकेट ट्राई करके देखें। लेदर जैकेट न सिर्फ ठंड से बचाती हैं बल्कि लुक को भी फैशनेबल बना देती है।
पतली लड़कियां टाइट जैकेट की जगह ओवरसाइज्ड ब्लैक लेदर जैकेट पसंद कर सकती हैं। इससे पतलापन भी छिपेगा और खूबसूरती भी बढ़ेगी।
आजकल लेदर जैकेट में एक या दो नहीं बल्कि कई कलर के ऑप्शन मौजूद हैं। आप पसंद के हिसाब से ब्लू जींस संग पीच कलर जैकेट पहन सज सकती हैं।
आपने बाइक में लेदर जैकेट पहनें हसीन लड़कियां जरूर देखी होगी। ये जैकेट खासतौर पर बाइकर जैकेट के नाम से फेमस है।
अगर आपको लेदर जैकेट में डिजाइन नहीं समझ आ रहा है तो मीडियम साइज ब्राउन जैकेट पहन सकती हैं। ब्राउन कलर बेहद कॉमन और सोबर लुक देने वाला है।