विंटर में दिखाएं दबंग छोरी सी अदाएं! जींस संग पहनें लेदर की 7 जैकेट
Other Lifestyle Dec 05 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
ब्राउन लूज लेदर जैकेट
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कोर्सेट टॉप संग ब्राउन लूज लेदर जैकेट में दबंग गर्ल दिखीं। आप भी सर्दियों में लेदर जैकेट पहन कहर ढा सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
क्रॉप्ड मैरून लेदर जैकेट
आप डेनिम जींस या फिर ट्राउजर के साथ ठंडियों में क्रॉप्ड मैरून लेदर जैकेट ट्राई करके देखें। लेदर जैकेट न सिर्फ ठंड से बचाती हैं बल्कि लुक को भी फैशनेबल बना देती है।
Image credits: pinterest
Hindi
ओवरसाइज्ड ब्लैक जैकेट
पतली लड़कियां टाइट जैकेट की जगह ओवरसाइज्ड ब्लैक लेदर जैकेट पसंद कर सकती हैं। इससे पतलापन भी छिपेगा और खूबसूरती भी बढ़ेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
पीच कलर जैकेट
आजकल लेदर जैकेट में एक या दो नहीं बल्कि कई कलर के ऑप्शन मौजूद हैं। आप पसंद के हिसाब से ब्लू जींस संग पीच कलर जैकेट पहन सज सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मजेंटा पिंक बाइकर जैकेट
आपने बाइक में लेदर जैकेट पहनें हसीन लड़कियां जरूर देखी होगी। ये जैकेट खासतौर पर बाइकर जैकेट के नाम से फेमस है।
Image credits: pinterest
Hindi
मीडियम साइज ब्राउन जैकेट
अगर आपको लेदर जैकेट में डिजाइन नहीं समझ आ रहा है तो मीडियम साइज ब्राउन जैकेट पहन सकती हैं। ब्राउन कलर बेहद कॉमन और सोबर लुक देने वाला है।