Hindi

शरारा हो या लहंगा, Velvet Bangles के ये डिजाइन हर लुक को बना दे रॉयल!

Hindi

देखें वेलवेट बैंगल की डिजाइन

वेलवेट बैंगल्स हर लुक को रॉयल बनाते हैं। ये चूड़ियां शरारा, लहंगा या किसी भी आउटफिट के साथ खूब जंचती हैं। सोने, चांदी या रंगीन कंगनों के साथ इनका मेल बेहद खूबसूरत लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो वेलवेट बैंगल

गजरा बैंगल हो या एंटिग ब्रास बैंगल हर कंगन के साथ जचेंगे येलो वेलवेट चूड़ियां। इन पीले रंग की चूड़ियों को आप किसी भी रेड, येलो और पिंक कलर के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

AD कंगनों के साथ पहनें चूड़ियां

कंगन समझ न आए, तो इस तरह से एडी के सिंगल या फिर मल्टीकलर स्टोन वाले कंगन के साथ, अपनी वेलवेट की इन लाइट ब्लू कलर की चूड़ियों को सेट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर कंगन से सजाएं वेलवेट चूड़ियां

नेवी ब्लू कलर हो या कोई भी डार्क कलर की वेलवेट की चूड़ियां, इस तरह से सिल्वर कलर की स्टोन वाले कंगनों के साथ खूब जचते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चूड़ियों संग करें मैचिंग

वेलवेट चूड़ियों की बात ही कुछ और होती है, इसे आप किसी भी चूड़ी-कंगन के साथ पहनें ये हाथों पर खूब जचती है। आप वेलवेट की चूड़ियों को गोल्डन कलर के मेटल के कंगन के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन स्टोन कंगन संग करें वेलवेट चूड़ियों को सेट

वेलवेट की चूड़ियों को सेट करने के लिए एक और कंगन की डिजाइन पेश है, जिसमें आप हरी वेलवेट ग्लास बैंगल को गोल्डन स्टोन वाले कंगन के साथ सेट करें।

Image credits: Pinterest

ननद-सास दिखेंगी जीरो, इन स्लीव के साथ Blouse Design बनाएं खास

Year Ender 2024: इन 5 रंगों ने इंटीरियर डिजाइन में काटा गदर

Year Ender 2024: साड़ी संग जूड़ा हेयर स्टाइल की डिमांड, चुनें ये 8 लुक

पापा की परी लगेगी सोने सी खरी! हल्दी में पहन लें 7 Gold येलो साड़ी