पापा की परी लगेगी सोने सी खरी! हल्दी में पहन लें 7 Gold येलो साड़ी
Other Lifestyle Dec 05 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
किरन बॉर्डर गोल्ड येलो साड़ी
हल्दी फंक्शन में खुद को खास दिखाने के लिए ट्रेडीशन पीला रंग न चुनें। आप येलो गोल्ड कलर की साड़ी पहन महलों की रानी सी सुंदर दिखाई देंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
मस्टर्ड येलो गोल्ड लुक साड़ी
पिंक एंब्रॉयडरी बॉर्डर से सजी साड़ी मस्टर्ड येलो गोल्ड साड़ी आपके सिंपल से लुक को भी खास बना देगी। ऐसी साड़ी में मिनिमल मैचिंग ज्वेलरी पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
मेहराब बॉर्डर गोल्ड साड़ी
प्लेन साड़ी में मेहराब बॉर्डर रंग जमा रहा है। आप चाहे तो येलो गोल्ड टिशू साड़ी में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क भी चुन सकती हैं ताकि हल्दी फंक्शन में सबसे खास लगें।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्क येलो गोल्ड साड़ी
आप सिल्क जरी साड़ी को पहन अपने शादी फंक्शन में छा जाएंगी। साथ में यू नेक ब्लाउज और ज्वेलरी पेयर करना न भूलें।
Image credits: pinterest
Hindi
टिशू सिल्क एंब्रॉयडरी साड़ी
अगर आप हल्दी के लिए चमकदार साड़ियां चुन रही हैं तो टिशू सिल्क एंब्रॉयडरी साड़ी को वेलवेट रेड ब्लाउज संग पहनें। यकीन मानिए आप हुस्नपरी लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्क जरी बॉर्डर साड़ी
हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ गोल्ड सी चमक वाली सिल्क जरी बॉर्डर साड़ी भी हल्दी के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। अपनी पसंद के हिसाब से हल्दी के लिए सुंदर साड़ी चुनें।