Hindi

छोड़े वेलवेट का मोह, ठंड में Denim Blouse से पाएं नया फैशन ट्विस्ट!

Hindi

देखें डेनिम ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन

ठंड के मौसम में स्टाइलिश दिखना है? डेनिम ब्लाउज के नए डिज़ाइन ट्राई करें! पफ स्लीव से लेकर हाई नेक तक, हर साड़ी के लिए एक परफेक्ट डेनिम ब्लाउज।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलरनेक विथ पफ स्लीव

रेट्रो स्टाइल कॉलर वाली ब्लाउज के साथ पफ स्लीव आपके साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगा देगी। इस तरह के ब्लाउज को अजरक और ब्लॉक हैंड प्रिंट साड़ी के साथ पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई नेक ब्लाउज

हाई नेक ब्लाउ तो आपको ठंड से बचा सकता है, लेकिन यदि आप इस तरह से छोटी बांह वाले ब्लाउज बनवाते हैं, तो आपको ठंड लग सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल स्लीव ब्लाउज

बेल स्लीव सर्दियों में आपको ठंड से बचाने के लिए बढ़िया ऑप्शन है, आप इस तरह के ब्लाउज को सिंपल साड़ी के साथ कैरी करें और मॉर्डन लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक विथ कट स्लीव

ब्लाउज में कुछ यूनिक और क्रॉप टॉप लुक चाहते हैं, तो आप इस तरह से कॉलर नेक वाली ब्लाउज को ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कट स्लाव ब्लाउज

डेनिम फैब्रिक के इस कट स्लाव ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर क्लासी औक ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

साल भर सर चढ़ के बोला Denim Outfits का ये Trend, आपने ट्राई किया क्या?

मचल उठेगा पिया जी का जिया ! साड़ी संग सिलवाएं 8 Backless Blouse

मम्मी के पुरानी पेटीकोट को दें नया लुक, इन 5 तरीकों से करें Reuse

महलों की मल्लिका सी दिखाएं नजाकत! सस्ती साड़ी संग 7 Strapless Blouse