Hindi

साल भर सर चढ़ के बोला Denim Outfits का ये Trend, आपने ट्राई किया क्या?

Hindi

देखें डेनिम वेस्टर्न आउटफिट के ट्रेंडी डिजाइन

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम जैकेट एंड स्कर्ट

डेनिम कोर्ड सेट कहें या डेनि जैकेट के साथ स्कर्ट दिखने में ये लुक सभी डेनिम लवर के लिए बेस्ट है। सिंपल स्कर्ट छोड़ इस तरह से क्लासी कोर्ड सेट पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेनिम मिनी ड्रेस

फरवरी मार्च में पहनने के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है, इस तरह के डेनिम मिनी स्कर्ट पहन आप आउटिंंग लुक में क्लास और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बो पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ सोल्डन डेनिम टॉप एंड लॉन्ग स्कर्ट

डेनिम फैब्रिक में कोर्सेट या ऑफशोल्डर स्टाइ टॉप के साथ ऐसे लॉन्ग स्कर्ट का फैश इस साल भर रहा, अभी भी आप सर्दियों इस ट्रेंड को फॉलो करें और सेलेब्स लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम जंपसूट

जंपसूट पहनने का ट्रेंड तो अभी भी बरकरार है, ऐसे में जब बात हो डेनिम फैब्रिक कि, तो कियारा आडवानी की तरह ऐसे क्लासी डेनिम जंपसूट पहन आप भी क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर टॉप एंड जीन्स

जीन्स के साथ पहनी हुई इस तरह की कोर्सेट टॉप का पेयर बेहद क्लासी और एलिगेंट लगता है। इस तरह के ड्रेस के उपर जैकेट पहन आप सर्दियों में फुल ऑन क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram

मचल उठेगा पिया जी का जिया ! साड़ी संग सिलवाएं 8 Backless Blouse

मम्मी के पुरानी पेटीकोट को दें नया लुक, इन 5 तरीकों से करें Reuse

महलों की मल्लिका सी दिखाएं नजाकत! सस्ती साड़ी संग 7 Strapless Blouse

भारत के 7 आश्रम जहां मिलेगी शांति, खूबसूरती और मुफ्त में रहना-खाना भी