मचल उठेगा पिया जी का जिया ! साड़ी संग सिलवाएं 8 Backless Blouse
Other Lifestyle Dec 05 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
मल्टीपल स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज
सोबर साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए ट्राइंगल स्टाइल पर मल्टीपल स्ट्रैप ब्लाउज स्टनिंग लुक देगा। आप हर किसी का ध्यान खींचना चाहती हैं तो इसे डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्रिस-क्रॉस बैकलेस ब्लाउज
लहंगा-साड़ी क्रिस-क्रॉस ब्लाउज आउटफिट में जान डाल देता है। यहां बैक को खुला करते हुए मिडिल में पट्टी जोड़ी गई है। महफिल में बिल्कुल यूनिक दिखना है तो इससे बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
बेल्ट स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज
आजकल ट्रांसपेरेंट नेट पर बेल्ट स्ट्रैप बहुत पसंद की जा रही है। आप पार्टी लुक के लिए ऐसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये आउटफिट को गॉर्जियस लुक देने में कमी बिल्कुल नहीं रखेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सिंगल स्ट्रैप बैकलेस ब्लाउज
जीरो फिगर पर ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की बजाय सिंगल स्ट्रैप ब्लाउज चुनें। इसे ब्रालेट-वी नेक दोनों पर सिलवा सकते हैं। ये परफेक्ट फिटिंग देने के साथ कर्व्स भी फ्लॉन्ट करता है।
Image credits: instagram
Hindi
एम्ब्रॉयडरी बैकलेस ब्लाउज
साड़ी हल्की तो मिरर वर्क पर डबल क्रिसक्रॉस डिजाइन एम्ब्रॉयडरी बैकलेस ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ये आईकैचिंग लगता है। बाजार में 500-1000रु तक ऐसी डिजाइन मिल जायेगी।
Image credits: instagram
Hindi
डोरी बैकलेस ब्लाउज
ज्यादा ओपन लुक पसंद नहीं है तो डबल डोरी पर ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये डोरी-हुक के साथ तैयार किया गया है। यहां पर डोरी बिल्कुल हल्की रखी गई आप चाहे तो बढ़े लटकन लगवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कट-आउट बैकलेस ब्लाउज
चाहे फ्रंट हो या फिर बैक कट आउट ब्लाउज का कोई तोड़ नहीं है। ये आगे से थोड़ा डीप होता है जबकि चौड़ी स्ट्रैप पर पीछे कटआउट बनाया जाता है। ऐसे ब्लाउज पार्टी लुक के लिए बेस्ट होते हैं।