Hindi

2024 में मैरुन से लेकर न्यूड कलर तक,इन 7 रंग की साड़ियों ने धमाल मचाया

Hindi

पिंक एंड गोल्ड साड़ी

पिंक और गोल्ड मिक्स साड़ी कलर साल 2024 में छाई रही। आलिया से लेकर माधुरी दीक्षित तक इस तरह की साड़ियों में नजर आएं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

रॉयल ब्लू कलर की साड़ी

रॉयल ब्लू और सिल्वर मिक्स साड़ी कॉन्सेप्ट भी यंग गर्ल पर खूब छाई रही। ईशा अंबानी ने जब प्लेन साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज पहना तो मानों हर लड़की की यह पहली पसंद बन गई ।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन कलर की साड़ी

हर साल की तरह इस बार भी मैरुन कलर की साड़ी हर आयु वर्क की महिलाओं को खूब पसंद आए। वेलवेट फैब्रिक वाली साड़ी में यह रंग खूब खिलता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर कलर

साल 2024 में सिल्वर कलर की साड़ी का खूब क्रेज रहा। खासकर शिमरी फैब्रिक या सीक्वेंस वर्क की साड़ी में यह रंग खूब महिलाओं को पसंद आया। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ व्हाइट शिमरी साड़ी

हल्की चमक के साथ ऑफ व्हाइट साड़ी भी साल 2024 में खूब ट्रेंड में रहा। हल्का सिल्वर टच के साथ बनी श्रद्धा कपूर की साड़ी को देखकर अंदाजा आप लगा सकते हैं कि ये कितनी सुंदर है।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स साड़ी

पिंक के साथ लाइट येलो मिक्स ड्यूल शेड्स साड़ी भी इस बार जवान लड़कियों को खूब रास आई। शिफॉन फैब्रिक में ज्यादातर लड़कियों ने ड्यूल शेड्स की साड़ी खरीदीं।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क रेड कलर की साड़ी

रफल साड़ी हो , जॉर्जेट हो या फिर सिल्क रेड कलर की साड़ी भी साल 2024 में खूब पसंद की गई। कभी बोल्ड तो कभी ट्रेडिशनल रंग में हीरोइने रेड साड़ी में रंगी नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक कलर की साड़ी

करीना कपूर से लेकर बॉलीवुड की कई अदाकाराओं ने ब्लैक साड़ी में गदर मचाया। सीक्वेंस हो या फिर शिफॉन, जॉर्जेट या फिर सिल्क साड़ी ब्लैक कलर इस बार ट्रेंड में रहा।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड कलर की साड़ी

न्यूड कलर की साड़ी भी इस बार बॉलीवुड की हीरोइनों पर छाया रहा। नेट  हो या फिर ऑर्गेंजा या फिर शिमरी सीक्वेंस वर्क साड़ी न्यूड कलर पहनकर सबने बॉडी फ्लॉन्ट किया। 

Image credits: Instagram

छोड़े वेलवेट का मोह, ठंड में Denim Blouse से पाएं नया फैशन ट्विस्ट!

साल भर सर चढ़ के बोला Denim Outfits का ये Trend, आपने ट्राई किया क्या?

मचल उठेगा पिया जी का जिया ! साड़ी संग सिलवाएं 8 Backless Blouse

मम्मी के पुरानी पेटीकोट को दें नया लुक, इन 5 तरीकों से करें Reuse