Hindi

नेट को मारो गोली ! फर्स्ट नाइट पर Satin Saree पहन दिखें चार्मिंग

Hindi

ब्लैक-व्हाइट साटिन साड़ी

सुहागरात में खास दिखना हैं हैवी लहंगा-साड़ी की बजाय साटिन को चुनें। तमन्ना भाटि ने डबल शेड ब्लैक-व्हाइट साड़ी को फ्लोरल ब्रालेट संग टीमअप किया है। आप ऐसा लुक चुन फिगर फ्लॉन्ट करें।

Image credits: instagram
Hindi

रेड साटिन साड़ी

रेड कलर बहुत बोल्ड लगता है। आप भी रेडी टू वियर साटिन साड़ी को स्लीवलेस या नेकलाइन ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में 1500 रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन साटिन साड़ी

गोल्डन साड़ी लुक में फ्यूजन जोड़ने में कमी नहीं रखेगी। फोटो में फिटेड साड़ी को ग्लैम लुक देते हुए सीक्विन वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज संग पहना गया है। पार्टी लुक के लिए इसे ऑप्शन बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

सी ग्रीन साटिन साड़ी

इन दिनों प्लेन साड़ी विद डिजाइनर साड़ी का चलन है। आप भी फैशन गोल्स देते दुए सी ग्रीन साड़ी चुन सकती है। साड़ी सोबर है इसलिए ब्लाउज वन स्ट्रैप या फिर डीक नेक पर रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

मैटेलिक साटिन साड़ी

मैटेलिक साटिन साड़ी इन दिनों जबरदस्त ट्रेंड में हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 2 हजार तक ऐसी साड़ी मिल जायेंगी। जिसे आप टाइनोट या फिर ट्यूब ब्लाउज के साथ पहन अप्सरा दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साटिन साड़ी

अवनीत कौर का ये लुक बहुत प्यारा रग है। एक्ट्रेस ने साटिन-जॉर्जट साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए कोर्सेट ब्लाउज पहना है। साथ में मिनिमल मेकअप और स्ट्रेट हेयर बहुत शानदार लग रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क साटिन साड़ी

कुछ हैवी चाहिए तो रकुल प्रीत सी मिरर बॉर्डर वाली साटिन साड़ी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने डीप नेक मिरर वर्क ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स पहने हैं। ये आपको हसीन दिखाने में कमी नहीं रखेगी।

Image credits: instagram

2024 में मैरुन से लेकर न्यूड कलर तक,इन 7 रंग की साड़ियों ने धमाल मचाया

छोड़े वेलवेट का मोह, ठंड में Denim Blouse से पाएं नया फैशन ट्विस्ट!

साल भर सर चढ़ के बोला Denim Outfits का ये Trend, आपने ट्राई किया क्या?

मचल उठेगा पिया जी का जिया ! साड़ी संग सिलवाएं 8 Backless Blouse