झुमका-चांदबाली नहीं, शादियों में चमकें Passa Earrings की नई डिजाइन से!
Hindi

झुमका-चांदबाली नहीं, शादियों में चमकें Passa Earrings की नई डिजाइन से!

देखें पासा इयररिंग की नई डिजाइन
Hindi

देखें पासा इयररिंग की नई डिजाइन

चांदबाली से हटके, पासा इयररिंग्स का नया ट्रेंड! रॉयल लुक से लेकर मॉडर्न टच तक, हर स्टाइल के लिए डिज़ाइन। शादी हो या पार्टी, पासा इयररिंग्स से चमकें।

Image credits: Pinterest
AD पासा इयररिंग डिजाइन
Hindi

AD पासा इयररिंग डिजाइन

AD पासा इयररिंग की डिजाइन आपको मॉर्डन और एलिगेंट टच देगी। ये डिजाइन सिंपल, सोबर और क्लासी है, जिसे आप पहन पार्टी स्टॉपर बन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
उल्टा चांद पासा इयररिंग डिजाइन
Hindi

उल्टा चांद पासा इयररिंग डिजाइन

उल्टा चांद और कुंदन-मोती से सजी ये इयररिंग आपके कानों की शान को तो बढ़ाएगी ही, साथ ही आपके आउटफिट के लुक को भी खूबसूरत बना देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन पासा इयररिंग डिजाइन

पासा इयररिंग में मोती की शान और कुंदन की चमक, डिजाइन की खूबसूरती में जान डाल देती है। इस तरह की डिजाइन आपको रॉयल और क्लासी लुक देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ पासा इयररिंग डिजाइन

जड़ाऊ पासा इयररिंग की ये डिजाइन, दुल्हनों के लिए खास और इसे पहनना शान की बात है। इस तरह के डिजाइन को आप रियल गोल्ड और आर्टिफिशियल ब्रास से भी बनवा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क पासा इयररिंग डिजाइन

मोतियों के काम के बिना पासा इयररिंग डिजाइनअधूरी है। बजट थोड़ा महंगा है, तो इस तरह से रियल मोती वाले पासा इयररिंग डिजाइन आपके सभी आउटफिट के लिए परफेक्ट मैच है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर पासा इयररिंग डिजाइन

ड्रेस का कलर चाहे, जो भी हो, इस तरह के मल्टीकलर स्टोन वाले पासा इयररिंग डिजाइन हैं आपके पास तो आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ कभी भी पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest

विंटर में दिखाएं दबंग छोरी सी अदाएं! जींस संग पहनें लेदर की 7 जैकेट

हार या चोकर छोड़ें, ट्राय करें Invisible चेन नेकलेस और बनें शोस्टॉपर!

शरारा हो या लहंगा, Velvet Bangles के ये डिजाइन हर लुक को बना दे रॉयल!

ननद-सास दिखेंगी जीरो, इन स्लीव के साथ Blouse Design बनाएं खास