Hindi

बोरिंग ब्लाउज छोड़ 2024 में लहंगे पर वेयर किए ये क्रॉप टॉप और शर्ट

Hindi

लहंगा विद सैटिन शर्ट

लहंगे को इंडो-वेस्टर्न लुक देने के लिए इस साल लोगों ने लहंगे के साथ ब्लाउज पहनने की जगह सैटिन की शर्ट कैरी की और हैवी ज्वेलरी पेयर कर अपने लुक को एकदम क्लासी बनाया।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहंगा और क्रॉप टॉप

लहंगा और क्रॉप टॉप का चलन भी इस साल बहुत ज्यादा देखा गया। लोगों ने सिंपल से लहंगे के ऊपर पफ स्लीव्स क्रॉप टॉप पहना और विदाउट चुन्नी ग्रेसफुल लुक पाया।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेप्लम स्टाइल टॉप

लहंगा के साथ पेप्लम स्टाइल टॉप का भी ट्रेंड काफी देखा गया। खासकर जिन लोगों का बैली फैट थोड़ा ज्यादा होता है उनके ऊपर पेप्लम स्टाइल ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉर्सेट डिजाइन टॉप

लहंगे के ऊपर ट्यूब स्टाइल कॉर्सेट स्टाइल टॉप भी काफी चलन में रहा। ये आपको इंडो वेस्टर्न लुक देने के साथ ही एकदम ग्लैमरस भी दिखाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

केप स्टाइल टॉप

लहंगा के ऊपर कैप स्टाइल टॉप भी काफी ट्रेंड में रहा। आप सिंपल लहंगा और स्लीवलेस ब्लाउज के ऊपर एक केप पहन कर पुराने लहंगे को नया लुक दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वन शोल्डर टॉप

लहंगे के साथ वही सिंपल सा टॉप या ब्लाउज पहनने की जगह इस साल वन शोल्डर स्टाइलिश ब्लाउज भी बहुत ज्यादा इन में रहे, जिसे लोगों ने पार्टी से लेकर वेडिंग में तक वेयर किया।

Image credits: Pinterest
Hindi

रफल टॉप विद प्री ड्रेप चुन्नी

लहंगे के साथ अलग से ब्लाउज और चुन्नी पेयर करने की जगह इस साल रफल डिजाइन का टॉप काफी ट्रेंड में रहा, जिसमें पहले से ही लॉन्ग चुन्नी अटैच की जाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ओवरसाइज टॉप

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए सिंपल से लहंगे को ड्रैमेटिक लुक देने के लिए ओवर साइज टॉप भी काफी पेयर किए गए, जिससे एक डिजाइनर लुक इन ड्रेस को मिला।

Image credits: social media

ठंड में ऑफिस में मिलेगी गरमाहट, पहनें ये 8 सिंपल वेलवेट सूट

देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी साड़ी में ढाती हैं कहर, देखें 10 Saree Look

शादी में बहूरानी को चढ़ाएं ये 8 हैवी पायल डिजाइन, छम-छम से गूंजेगा घर

झुमका-चांदबाली नहीं, शादियों में चमकें Passa Earrings की नई डिजाइन से!