Hindi

ठंड में ऑफिस में मिलेगी गरमाहट, पहनें ये 8 सिंपल वेलवेट सूट

Hindi

ऑरेंज वेलवेट लॉन्ग सूट

हल्के लेस वर्क से सजे ऑरेज वेलवेट सूट एलिगेंट लुक क्रिएट करता है। आप ऑफिस में इस विंटर कुछ इसतरह का लॉन्ग सूट पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक ब्लैक वेलवेट सूट

ब्लैक वेलवेट सूट ऑफिस के लिए एक टाइमलेस चॉइस है। यह आपको एलिगेंट और पावरफुल लुक देता है। आप कुछ इस तरह का प्लेन स्लीट कट वेलवेट सूट स्टाइल कर सकती हैं। नीचे प्रिटेंड पजामा डालें।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल नेकलाइन ब्लैक वेलवेट सूट

ब्लैक कलर का यह सूट काफी सुंदर लग रहा है। अनारकली शेप में बने वेलवेट सूट के नेकलाइन और बाजू पर कढ़ाई का काम किया गया है। जो इसके लुक को और इन्हेंस कर रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

पेस्टल पिंक वेलवेट सूट

पेस्टल पिंक वेलवेट सूट भी ऑफिस के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। बशर्ते की इसपर ज्यादा कढ़ाई का काम नहीं किया गया हो।

Image credits: pinterest
Hindi

नेवी ब्लू वेलवेट सूट

नेवी ब्लू वेलवेट सूट फॉर्मल और सेमी-फॉर्मल दोनों मौकों के लिए परफेक्ट है। इस तरह का सूट आप ऑफिस के किसी इवेंट के लिए पहन सकती हैं। ख्याल रखें कि सीक्वेंस वर्क सूट पर ज्यादा ना हो।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो वेलवेट सूट

लेस वर्क से सजे येलो वेलवेट सूट भी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। इसके साथ आर लाइट मेकअप रखें और मिनिमल ज्वेलरी जोड़ें। 

Image credits: Instagram

देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी साड़ी में ढाती हैं कहर, देखें 10 Saree Look

शादी में बहूरानी को चढ़ाएं ये 8 हैवी पायल डिजाइन, छम-छम से गूंजेगा घर

झुमका-चांदबाली नहीं, शादियों में चमकें Passa Earrings की नई डिजाइन से!

विंटर में दिखाएं दबंग छोरी सी अदाएं! जींस संग पहनें लेदर की 7 जैकेट