Hindi

नीता अंबानी का यह लग्जरी शौक है खास, दिलचस्प कहानी जान कर होगी हैरानी

Hindi

नीता अंबानी की चौंकाने वाली लग्जरी हॉबी

नीता अंबानी, जो कि रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और एक प्रसिद्ध बिजनेसवुमन हैं, अपनी लाइफस्टाइल और एक खास शौक के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सादगी और लक्जरी का बेहतरीन मिश्रण हैं मुकेश अंबानी की पत्नी

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का एक दिलचस्प पक्ष यह भी है कि वे सादगी और लक्जरी का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

नीता अंबानी की शॉपिंग की आदतें हैं बेहद खास और रोचक

एक ओर जहां वे दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहती हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी शॉपिंग की आदतें भी बहुत ही खास और रोचक हैं।

Image credits: social media
Hindi

नीता अंबानी की चाय का शाही अंदाज

नीता अंबानी हर सुबह जापानी नोरिटेक ब्रांड के टी कप में चाय पीती हैं। ये कप 22 कैरेट सोने जड़े होते हैं। एक कप की कीमत 3 लाख है। पूरे सेट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से  ज्यादा है।

Image credits: social media
Hindi

एंटीलिया: दुनिया का सबसे महंगा घर

नीता अंबानी और उनका परिवार मुंबई के एंटीलिया में रहते हैं, जो दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है। उनके पास करीब $2.8 से $3 बिलियन की संपत्ति है।

Image credits: social media
Hindi

नीता अंबानी का शानदार किचनवेयर का जुनून

नीता अंबानी ने अपने घर के लिए नोरिटेक ब्रांड के 25,000 पीस किचनवेयर खरीदे। ये किचनवेयर 22 कैरेट सोने और प्लेटिनम की जड़ाई से सजे होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

शॉपिंग के लिए नीता अंबानी ने की श्रीलंका की खास यात्रा

उन्होंने मुंबई के पास मौजूद नोरिटेक शोरूम से शॉपिंग न कर श्रीलंका का रुख किया। यहां ये भारत की तुलना में 80% सस्ते हैं क्योंकि इसकी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट श्रीलंका में है।

Image credits: social media
Hindi

कीमत में बड़ा अंतर

श्रीलंका में 50 पीस का डिनर सेट $300 से $500 (करीब 25,000-40,000 रुपये) में मिल जाता है, जबकि भारत में इसकी कीमत $800 से $2,000 (65,000-1.5 लाख रुपये) तक हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

शॉपिंग के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल

अपनी इस खास शॉपिंग के लिए नीता अंबानी ने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल किया। यह उनकी शॉपिंग के प्रति लग्जरी पसंद को दर्शाता है।

Image credits: social media
Hindi

नोरिटेक: 106 साल पुरानी विरासत

नोरिटेक ब्रांड अपनी बारीक डिजाइनों और 22 कैरेट सोने-प्लेटिनम जड़ित क्रॉकरी के लिए मशहूर है। और इसका इतिहास 106 साल पुराना है।

Image credits: social media
Hindi

सादगी और शान का मिश्रण है नीता अंबानी की लाइफ

नीता अंबानी का जीवन सादगी और लग्जरी का अनूठा मेल है। उनकी हर शॉपिंग में भी यह खूबसूरती से झलकता है।

Image credits: social media

ऑफिस में स्टाइल को करें इन्हेंस, विंटर में पहनें ये 8 स्टाइलिश Sweater

बॉडी फिट नहीं 2024 में टॉप पर रही ओवर साइज ड्रेस- देखें ट्रेंडी डिजाइन

Christmas 2024 की पार्टी में आपकी होगी धाक, पहनें रेड कलर की 9 ड्रेस

बोरिंग ब्लाउज छोड़ 2024 में लहंगे पर वेयर किए ये क्रॉप टॉप और शर्ट