Hindi

ना टेलर चाहिए ना फिटिंग, सर्दियों में खरीदें ऐसे 7 Stretchable Blouse

Hindi

एवरग्रीन सिल्वर स्ट्रेचेबल ब्लाउज

गोल्डन एंड सिल्वर एवरग्रीन पैटर्न होते हैं। आप रेडीमेड में बहुत कम कीमत के साथ इस तरह का एवरग्रीन सिल्वर स्ट्रेचेबल ब्लाउज चुन सकती हैं। कॉटन साड़ियों के साथ यह स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

पफ स्लीव स्ट्रेचेबल ब्लाउज

पफ स्लीव वाला यह स्ट्रेचेबल ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप कई कलर के साथ ले सकती हैं। इसकी नेकलाइन स्कूप है और आप इसे 500 रुपये के अंदर ले सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी लहरिया स्ट्रेचेबल ब्लाउज

कलरफुल ऑप्शन में आप इस तरह का मल्टी लहरिया स्ट्रेचेबल ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें सेमी स्लीव लें और इसमें आपको सीक्विन डिजाइन भी मिल जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीव स्ट्रेचेबल ब्लाउज

यह लॉन्ग लेंथ में वाला फुल स्लीव स्ट्रेचेबल ब्लाउज भी शानदार ऑप्शन है। यह राउंड नेकलाइन में है और इसकी स्लीव पर प्रिंटेड पैटर्न बना हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

स्कूप नेक स्ट्रेचेबल ब्लाउज

कॉटन ब्लेंड फैब्रिक का यह स्कूप नेक स्ट्रेचेबल ब्लाउज भी स्टाइलिश दिख रहा है। यह कई रंगों में आपको ऑनलाइन मिल जाएगा। इसकी खूबसूरती स्लीव्स की डिजाइन हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शीयर पैटर्न ट्रांसपैरेंट स्ट्रेचेबल ब्लाउज

ब्लैक कलर में कुछ डिजाइनर पीच लेना चाहती हैं तो इस तरह का शीयर पैटर्न ट्रांसपैरेंट स्ट्रेचेबल ब्लाउज आपको स्मार्ट लुक दे सकता है। स्ट्रेचेबल पैटर्न से आपको स्टाइलिश फिटिंग मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड स्ट्रेचेबल ब्लाउज

यह प्रिंटेड स्ट्रेचेबल ब्लाउज पैटर्न भी कूल दिख रहा है। यह डुअल कलर में है और इसकी नेकलाइन शॉर्ट है। आप इसे 300 रुपये की रेंज में ले सकते हैं।

Image credits: social media

2024 में सेलिब्रिटी ब्राइड्स ने पहनें खूबसूरत लहंगे, आप भी करें कॉपी

नीता अंबानी का यह लग्जरी शौक है खास, दिलचस्प कहानी जान कर होगी हैरानी

ऑफिस में स्टाइल को करें इन्हेंस, विंटर में पहनें ये 8 स्टाइलिश Sweater

बॉडी फिट नहीं 2024 में टॉप पर रही ओवर साइज ड्रेस- देखें ट्रेंडी डिजाइन