2024 में सेलिब्रिटी ब्राइड्स ने पहनें खूबसूरत लहंगे, आप भी करें कॉपी
Other Lifestyle Dec 06 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
राधिका अंबानी का ब्राइडल लहंगा
ब्राइड ऑफ द ईयर राधिका अंबानी ने अपनी शादी में एक से बढ़कर एक लहंगे पहनें। अपने बिग डे के लिए उन्होंने आइवरी और रेड कलर का लहंगा चुना, जिसमें बहुत खूबसूरत जरी और स्टोन का काम था।
Image credits: Instagram
Hindi
रकुल प्रीत का ब्राइडल लुक
रकुल प्रीत और जैकी भगनानी इस साल शादी के बंधन में बंधे। अपनी शादी में रकुल प्रीत ने पेस्टल पिंक कलर का फ्लोरल डिजाइन का लहंगा पहना। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया।
Image credits: Instagram
Hindi
कीर्ति खरबंदा का वेडिंग लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति खरबंदा ने भी अपनी शादी में बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग का लहंगा पहना। इसके साथ कट वर्क की हुई चुन्नी सिर से डाली और डायमंड ज्वेलरी पेयर की।
Image credits: Instagram
Hindi
अदिति राव हैदरी ब्राइडल लुक
अदिति राव ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ शादी की। अपनी शादी में उन्होंने सब्यासाची मुखर्जी का लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसमें गोल्डन कलर का बॉर्डर वर्क किया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
अदिति राव हैदरी का दूसरा ब्राइडल लुक
अदिति राव हैदरी ने साउथ इंडियन स्टाइल शादी में खूबसूरत सा बेज लहंगा पहना। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और टिशू की चुन्नी पेयर की है और एकदम मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी स्टाइल की है।
Image credits: Instagram
Hindi
सुरभि चंदना का ब्राइडल लहंगा
सुरभि चंदना ने अपनी शादी में पेस्टल ब्लू कलर का लहंगा कैरी किया। जिसके ऊपर पर्ल और स्टोन वर्क किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत सा चोकर सेट, मांग टीका और बड़े से झुमके पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
इरा खान वेडिंग लुक
सभी सेलिब्रिटी ब्राइड से हटके आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपनी शादी में इंडो वेस्टर्न स्टाइल का पिंक और ग्रीन कॉम्बिनेशन में लहंगा पहना।